नई दिल्ली। देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (by-election) के आज नतीजे आएंगे। बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब (Punjab) और हिमाचल प्रदेश में हाल ही में ये मतदान (Voting) हुआ था। मतगणना (Voting) के बाद अब नतीजे आने भी शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें-केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, AAP बोली-‘सत्यमेव जयते’
पंजाब (Punjab) की जालंधर वेस्ट सीट से AAP के मोहिंदर भगत की जीत हुई है। मोहिंदर भगत ने 37 हजार 325 वोटों से जीत पाई। कांग्रेस (Congress) को लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा हलका जालंधर पश्चिम में जितने कुल वोट मिले थे, भगत उससे ज्यादा की लीड लेने में कामयाब रहे। हिमाचल और मध्य प्रदेश में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। हिमाचल की सभी सीटों पर कांग्रेस (Congress) और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस आगे है।
चौथे राउंड की गिनती में जदयू (JDU) कलाधर मंडल निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह से 5053 मत से आगे हैं। चौथे राउंड में कलाधर मंडल को 4865 शंकर सिंह को 4180 व बीमा भारती को 4367 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि 413 मत नोटा (NOTA) को मिले हैं। डीएमके (DMK) उम्मीदवार अन्नियुर शिवा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीएमके सी अंबुमणि से करीब 5,000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

उपचुनाव (by-election) में आप की बढ़त पर पंजाब (Punjab) के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मैं जालंधर पश्चिम के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे इस सीट को बड़े अंतर से बरकरार रखने का भरोसा है। लोग आप के साथ हैं। हम पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए और उनके पक्ष में काम कर रहे हैं… कांग्रेस (Congress) ने 1975 में आपातकाल लगाकर बहुत बड़ी गलती की थी। उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। अब भाजपा को संविधान बदलने के अपने प्रयासों की कीमत चुकानी पड़ेगी।
Tag: #nextindiatimes #Punjab #byelection