नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। भाजपा (BJP) के खिलाफ दिल्ली समेत देश भर के प्रमुख जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल हुए गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने किया अरेस्ट
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि लंबी क़ुर्बानी के बाद इस देश को संविधान मिला था और उसने जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया था, लेकिन आज पूरा देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद मोदी जी ने प्रचंड बहुमत से चुने हुए सीएम (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार किया है। उधर सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी (AAP) डीडीयू मार्ग पर स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रही है। संजय सिंह के पिता भी आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं।
आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने रामचरण अग्रवाल चौक पर नारेबाजी शुरू कर दी है और साथ ही यहां पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, ईडी ऑफिस आने वाले मार्ग को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर दोनों तरफ से बंद कर दिया है। यहां पर सिर्फ मीडिया को आने की अनुमति दी जा रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि कल के हालात को देखते हुए अधिक संख्या में आप कार्यकर्ताओं के ईडी (ED) मुख्यालय और भाजपा मुख्यालय के बाहर पहुंचने की संभावना कम है।

आप (AAP) नेता संजय सिंह के पिता भी डीडीयू मार्ग पर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को केवल आम आदमी पार्टी और झाड़ू से डर है दिल्ली की जनता से उनका कहना है कि उन्होंने तीन बार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चुना है और दिल्ली की जनता इसके लिए तारीफ के काबिल है। हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, पीएम आवास, एचएम आवास, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ और साउथ फॉन्टेन आदि सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। पुलिस को शक है कि आप या विपक्ष के नेता कहीं भी हंगामा कर सकते हैं। नई दिल्ली को पुलिस छावनी में तब्दील कर किया गया है।
Tag: #nextindiatimes #ED #AAP #ArvindKejriwal