25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

दिल्ली में ‘आप’ कार्यालय किया गया सील, चुनाव आयोग पहुंचा मामला

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली में पार्टी का कार्यालय सभी ओर से ‘सील’ कर दिया गया है। पार्टी चुनाव आयोग (Election Commission) के सामने इस मामले की शिकायत करेगी। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पार्टी कार्यालय को ‘सील’ करने पर सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें-AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी, मंत्री आतिशी की पुलिस से हुई नोकझोंक

उन्होंने कहा कि ये कदम संविधान की ओर से दिए गए समान अवसरों के खिलाफ है। उधर सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इस मुद्दे पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उम्मीद है चुनाव आयोग (Election Commission) निष्पक्ष रूप से इस पर कार्रवाई करेगा। उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) से दिल्ली पुलिस अधिकारी (Delhi Police officer) पर कार्रवाई की मांग की है।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के दौरान एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय को कैसे बंद किया जा सकता है? यह भारतीय संविधान में दिए ‘समान अवसर’ के खिलाफ है। हम इसके खिलाफ शिकायत करने के लिए निर्वाचन आयोग से वक्त मांग रहे हैं। AAP के एक अन्य वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पार्टी कार्यालय के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए हैं।

सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा कि हम निर्वाचन आयोग जाएंगे, केंद्र सरकार ने आईटीओ पर AAP के मुख्य कार्यालय के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए हैं, वह भी आदर्श आचार संहिता लागू होते हुए। मध्य दिल्ली में आईटीओ (ITO) के पास डीडीयू मार्ग पर आप कार्यालय को भी शुक्रवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान बंद कर दिया गया था। पंडित दीन दयाल मार्ग (डीडीयू) पर ही बीजेपी और आप के मुख्यालय स्थित हैं।

Tag: #nextindiatimes #AAP #Atishi #ElectionCommission

RELATED ARTICLE

close button