27 C
Lucknow
Tuesday, October 22, 2024

AAP सांसद संजय सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर, रिहाई पर आया बड़ा फैसला

Print Friendly, PDF & Email

सुलतानपुर। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने गुरुवार को सुलतानपुर जिले के एमपी-एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट (court) में सरेंडर कर दिया। इसके बाद संजय सिंह (Sanjay Singh) की ओर से जमानत अर्जी पेश की गई।

यह भी पढ़ें-आप सांसद संजय सिंह ने बोला हमला, कहा- ‘भाजपा ने किया शराब घोटाला’

सुनवाई के बाद कोर्ट ने संजय सिंह (Sanjay Singh) को जमानत व निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। मामले की सुनवाई स्पेशल मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की कोर्ट (court) में हुई। 13 अप्रैल 2021 को बंधुआ कला थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने संजय सिंह व उनके समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता (code of conduct) के आरोप में केस दर्ज किया था। चार्जशीट (charge sheet) के बाद मामले में अन्य आरोपी जमानत पर हैं।

कोर्ट ने Sanjay Singh के हाजिर न होने पर उनके खिलाफ जमानती वारंट (bailable warrant) जारी किया था। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दौरान संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बंधुआ कला थाना क्षेत्र के हसनपुर इलाके में बिना अनुमति के चुनावी जनसभा की थी। इसके बाद संजय सिंह (Sanjay Singh) व अन्य के खिलाफ आचार संहिता (code of conduct) के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था।

विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडेय ने बताया कि 13 अप्रैल 2021 को बंधु कला थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि दोपहर साढ़े तीन बजे संजय सिंह (Sanjay Singh) हसनपुर गांव में अपनी पार्टी की जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सलमा बेगम के पक्ष में सभा कर रहे थे, जिसकी अनुमति उनके पास नहीं थी। संजय सिंह (Sanjay Singh) की इस सभा से महामारी अधिनियम का उल्लंघन हुआ था।

Tag: #nextindiatimes #SanjaySingh #AAP #FIR

RELATED ARTICLE

close button