31 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

2 साल बाद तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे आप नेता सत्येंद्र जैन, मिली जमानत

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी राहत मिली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी। उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दी गई है। फिलहाल उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें-AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की छापेमारी, भड़के मनीष सिसोदिया

इससे पहले उन्हें स्वास्थ्य कारणों से पिछले साल मई में जमानत मिली थी। तब वे 10 महीने तक जमानत पर रहे थे। इस साल उनकी नियमित जमानत पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने को कहा था। इसके बाद उन्होंने 18 मार्च को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। ED ने सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की जमानत का विरोध किया था। लेकिन कोर्ट ने कहा कि वे पहले ही इतनी लंबी सजा काट चुके हैं। ऐसे में उन्हें जेल में रखना उचित नहीं होगा।

वहीं कोर्ट (Supreme Court) परिसर में मौजूद जैन की पत्नी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रोने लगीं। इस बीच कोर्ट ने साफ कहा कि सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) न तो मामले से जुड़े किसी गवाह से मिलेंगे, न ही किसी सबूत को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे और न ही देश से बाहर जाएंगे। जैन (Satyendra Jain) के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को अभी हिरासत में रखने का कोई औचित्य नहीं है। इससे कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। 30 मई 2022 को ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को ऐसे समय में जमानत मिली है, जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में सत्येंद्र जैन के बाहर आने से आम आदमी पार्टी (AAP) को प्रचार में नई गति मिलेगी। इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिल चुकी है। अब सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

Tag: #nextindiatimes #SatyendraJain #ED #AAP

RELATED ARTICLE

close button