26 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

BJP विधायक के मुस्लिम लड़की वाले बयान पर भड़की ‘आप’, दी आंदोलन की चेतावनी

सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व BJP विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विवादित बयान को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एएसपी सिद्धार्थनगर को ज्ञापन सौंपा। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक ने धनखरपुर में आयोजित एक सभा के दौरान मुस्लिम समुदाय की लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की थी।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: प्रेमजाल में फंसाकर युवती का बनाया वीडियो, दोस्तों को बांटा और फिर….

उन्होंने कहा था कि- “अगर किसी मुस्लिम लड़की को कोई हिंदू लड़का भगाकर लाएगा तो उसे नौकरी दी जाएगी।” यह बयान न केवल सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुँचाता है बल्कि दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का भी काम करता है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव की अगुवाई में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज एएसपी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि पूर्व विधायक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।

पार्टी नेताओं का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे। मीडिया से बात करते हुए पूर्वांचल प्रांतीय अध्यक्ष इमरान लतीफ़ ने कहा कि “पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह के विवादित बयान पर आज हमने एएसपी से मुलाकात की है। अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो हम अदालत का भी दरवाज़ा खटखटाएंगे।”

वहीं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा-“राघवेंद्र सिंह माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के पूर्व विधायक को नारी का सम्मान करना नहीं आता। हिंदू नौजवानों को अपराधी बनाना चाहते हैं, इसलिए ऐसे भड़काऊ बयान दे रहे हैं। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी।”

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #BJP

RELATED ARTICLE

close button