नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा आबकारी नीति मामले से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शुक्रवार को जमानत दिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल है। AAP नेता इसे सत्य की जीत बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें-CM अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत; लेकिन रखी गई ये शर्तें
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जमानत पर AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय के बाहर मिठाईयां बाटीं और पटाखे जलाए। AAP नेता मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर भी मिठाइयां बांटी गईं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमानत दिए जाने के तुरंत बाद AAP नेता और कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए और जश्न मनाने लगे।
इस खुशी में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने मिठाई बांटी और जश्न मनाया। इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आतिशी (Atishi) और सोमनाथ भारती समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने कहा, ”आज BJP के मंसूबों पर पानी फिर गया है। वो लोग विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं, उनका मकसद यही है।”
वहीं अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जमानत पर भाजपा ने कहा कि केजरीवाल ‘अब, जेल से बेल वाले’ हो गए हैं, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जमानत आदेश के बाद उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।’ BJP मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ‘जेल वाला सीएम अब बेल वाला हो गया है क्योंकि 10 लाख का मुचलका भरकर वह बाहर निकले हैं।’
Tag: #nextindiatimes #AAP #ArvindKejriwal #SupremeCourt