41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

अटकलों का हुआ अंत, हरियाणा में नहीं होगा AAP और JJP का गठबंधन

हरियाणा। हरियाणा में आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी (AAP and JJP Alliance) के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। पार्टियों की शीर्ष नेताओं ने भी यह साफ कर दिया है। दुष्यंत ने कहा कि जजपा सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि जजपा के साथ किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं होगा।

बता दें कि विधायक रामकरण काला समेत दूसरे विधायकों के जेजेपी छोड़कर कांग्रेस और भाजपा में शामिल होने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रामकरण काला के बेटे लोकसभा चुनाव में ही कांग्रेस में शामिल हो गए थे, अब रामकरण हो गए हैं। कुछ विधायक लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के पक्ष में रैलियां कर रहे थे। अब वह बीजेपी में शामिल हो गए। दुष्यंत ने कहा कि एक तारीख से पहले प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी।

दुष्यंत उचाना हलके के खापड़, भौंगरा सहित विभिन्न गांव के दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनक स्वागत किया। उन्होंने सकता कि हो सकता है किरण चौधरी बीजेपी से राज्यसभा उम्मीदवार बनने की शर्त पर ही बीजेपी में शामिल हुई हों। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा कमजोर साबित हुए है। 30 विधायक इनके पास थे। जेजेपी से तीन विधायक कांग्रेस में गए। हम कह रहे थे राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारो। हुड्डा डर गए शायद ईडी, सीबीआई का डर हो। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के विकास पर फुल स्टॉप लगाने का काम नायब सिंह सैनी ने किया है। सिरसा मेडिकल कॉलेज का टेंडर हुआ था मेडिकल कॉलेज का वो टेंडर कैंसल कर दिया। अब वह हमारे किए कामों का अपने नाम से प्रचार कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #haryana #AAP #JJP

RELATED ARTICLE

close button