नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में होने के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए अच्छी खबर आई है। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (AAP) को नया दफ्तर (new office) आवंटित कर दिया है।
यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल को बड़ा झटका, 8 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
बंगला नंबर 1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली अब आम आदमी पार्टी (AAP) मुख्यालय का नया पता होगा। बता दें कि जून में दिल्ली हाईकोर्ट (High Court) ने कहा था कि आम आदमी पार्टी (AAP) को अपने कार्यालय के निर्माण के लिए स्थायी भूमि आवंटित होने तक सामान्य पूल से आवास इकाई का उपयोग करने का अधिकार है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को छह सप्ताह के भीतर आप के प्रतिनिधित्व पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के अनुसार आप (AAP) को 15 जून तक अपना वर्तमान पार्टी कार्यालय खाली करना था। यह तब हुआ जब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पाया कि आप का पार्टी कार्यालय दिल्ली हाईकोर्ट के विस्तार के लिए आवंटित जमीन पर है। इस पर आप (AAP) की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा ने हाईकोर्ट (High Court) को बताया था कि एक राष्ट्रीय पार्टी को तब तक अस्थायी कार्यालय का अधिकार है जब तक कि उसे स्थायी कार्यालय बनाने के लिए भूमि आवंटित नहीं की जाती।
आम आदमी पार्टी (AAP) का मुख्यालय अभी जिस जगह पर है उस जगह को साल 2020 में हाई कोर्ट को जिला अदालत के विस्तार के लिए अलॉट कर दिया गया था लेकिन दफ्तर (office) होने की वजह से अदालत के विस्तार का काम अटका हुआ हा। इसीलिए उनको जगह खाली करने का आदेश अदालत ने दिया था इसके साथ ही केंद्र सरकार (central government) से उनके लिए नई जगह आवंटित करने का भी निर्देश दिया था।
Tag: #nextindiatimes #AAP #OFFICE #highcourt