28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

अपनी चोटी से रामरथ खींच रहा साधु, 500 किमी. की यात्रा में बेजुबान भी हो लिया साथ

Print Friendly, PDF & Email

फतेहपुर। अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (pran pratishtha) को लेकर राम भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। राम भक्ति में लीन श्रद्धालु अयोध्या (Ayodhya) पहुँचने के लिए अलग-अलग और अनोखे कदम उठा रहे है।

यह भी पढ़ें-AAP के ‘सुंदरकांड पाठ’ पर भड़के ओवैसी, कह दी इतनी बड़ी बात

इसी क्रम में एक राम भक्त साधु अपने बालों की चोटी से रस्सी बांधकर रामरथ खींचते हुए प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या (Ayodhya) जा रहा है। सबसे खास बात यह है की बाबा के साथ बेजुबान जानवर कुत्ता भी यात्रा के साथ चल रहा है और जगह जगह पर बाबा के साथ बेजुबान जानवर का श्रद्धालु फूल माला पहनाकर स्वागत कर रहे हैं। रामलला (ramlala) की भक्ति में डूबे इस साधु भक्त को देखने के लिए हिन्दू संगठनों में काफी उत्साह है।

दरअसल मध्य प्रदेश के दामोह (damoh) का रहने वाला साधु बद्री बाबा ने 1992 में प्रतिज्ञा की थी कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा तो रामरथ को अपनी चोटी से बांधकर अयोध्या जाएंगे। इस प्रतिज्ञा को पूरी करने के लिए 500 किलोमीटर की दूरी को तय करते हुए 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) की प्राण प्रतिष्ठा (pran pratishtha) के उत्सव में पहुंचेंगे। फतेहपुर (fatehpur) जिले में रात्रि विश्राम के बाद सुबह शुरू हुई यात्रा में श्रद्धालुओं का बड़ा हुजूम देखा गया और जय श्री राम के जमकर नारे लगाए गए।

एमपी के दमोह (damoh) जिले से बद्री बाबा अपने बालों की चोटी से रस्सी बांधकर रामरथ खींचते हुए प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या (Ayodhya) के लिए निकल चुके है। सबसे अहम बात यह है की यात्रा के दौरान महोबा जिले से निकलते समय रास्ते में एक बेजुबान कुत्ता मिल गया जो बाबा बद्री विश्वकर्मा के साथ कदम से कदम मिलाकर यात्रा कर रहा है और जगह जगह बाबा के साथ कुत्ते का भी फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया जा रहा है और बेजुबान जानवर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह यात्रा अब तक 310 किलो की सफर पूरा कर चुका है और शेष की यात्रा करके 21 जनवरी की शाम को अयोध्या (Ayodhya) की धरती पर पहुंचकर 22 जनवरी को सुबह भगवान राम का दर्शन करेंगे।

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Tag: #nextinduatimes #Ayodhya #ramrath #fatehpur

RELATED ARTICLE

close button