27.8 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग, कई भारतीयों समेत 43 लोगों की मौत

कुवैत। कुवैत (Kuwait) के मंगाफ शहर में बुधवार सुबह एक इमारत (building) में आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में से दस के भारतीय नागरिक होने की पुष्टि हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्टेट मीडिया को बताया कि बुधवार सुबह दक्षिणी कुवैत (Kuwait) के मंगाफ शहर में एक इमारत में आग लगी।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी पति ने सीमा हैदर और सचिन के खिलाफ नेपाल में दर्ज कराई FIR

इस इमारत (building) में भारत और एशिया के मजदूर रहते हैं। इस हादसे में 43 लोग मारे गए है और करीब 40 लोग घायल हैं। मेजर जनरल रशीद हमद ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे अधिकारियों को दी गई, इसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग एक फ्लैट (flat) के किचन से शुरू हुई और पूरी इमारत (building) में फैल गई।

जिस इमारत (building) में आग लगी है, वह केरल के रहने वाले एक शख्स की है। इमारत में भी ज्यादातर दक्षिण भारत (South India) के ही लोग थे। मरने वाले दस भारतीय नागरिकों में से भी पांच केरल के थे। कुवैत (Kuwait) के उप प्रधान मंत्री फहद यूसुफ अल सबा ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने स्टेट टीवी को बताया कि जिस इमारत (building) में आग लगी, उसमें मजदूरों (labour) के क्वार्टर बने हैं।

हादसे (accident) के समय भी वहां बड़ी संख्या में श्रमिक (workers) यहां मौजूद थे। दर्जनों लोगों को बचा लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से आग से निकलने वाले धुएं के कारण कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। कुवैती स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि आग के कारण लगभग 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भारतीय कामगारों के साथ हुई दुखद दुर्घटना के संबंध में दूतावास (embassy) ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ये नंबर है- +965-65505246।

Tag: #nextindiatimes #building #workers #Kuwait

RELATED ARTICLE

close button