35.8 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

जंगल में बनी पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, दहल गया यूपी का ये जिला; एक की मौत

बिजनौर। यूपी के बिजनौर (Bijnor) जिले में आज एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। झालू के गंगोड़ा मार्ग पर जंगल में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में आज सुबह तेज धमाके के साथ आग लग गई। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। करीब आधा दर्जन श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए।

यह भी पढ़ें-रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल (hospital) भिजवाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। दरअसल थाना हलदौर क्षेत्र के झालू कस्बे के गांव गंगोड़ा के जंगल में एक तिल्ली बम बनाने वाली फैक्ट्री (firecracker factory) चल रही थी। ग्रामीणों के अनुसार इस पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में चिंटू व तेंगे निवासी रसूलाबाद और कुछ श्रमिक पटाखा की पैकिंग करने में लगे हुए थे। इसी दौरान पटाखा फक्ट्री (firecracker factory) में अधिक गर्मी होने से तेज धमाके के साथ आग लग गई।

इसमें रसूलाबाद निवासी उक्त दोनों श्रमिक समेत कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए जबकि एक श्रमिक ग्राम गोपालपुर निवासी अमित पुत्र कुलवीर की मौके पर ही मौत हो गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आस-पास क्षेत्र के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर बमुश्किल आग पर काबू पाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) मे ब्लास्ट की सूचना पर हलदौर पुलिस और एसपी सिटी ने घटना स्थल का जायजा लिया।

उधर, इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इस धमाके के बाद एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। वहीं एसपी सिटी ने बताया कि सुबह झाड़ू लगाते वक्त अचानक चिंगारी उठने पर शायद ब्लास्ट हुआ है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। बहरहाल इस घटना में एक की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल (hospital) में इलाज चल रहा है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #firecracker #factory

RELATED ARTICLE

close button