28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

सीमा हैदर के घर आया नन्हा मेहमान, वीडियो शेयर कर दिखाई बच्चे की झलक

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। यह कपल अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है, सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर इनकी चर्चा होती रहती है। ये कपल अब एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल, हाल ही में सीमा हैदर अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy) को लेकर चर्चा में थीं।

यह भी पढ़ें-‘Kota Factory 3’ का ट्रेलर रिलीज, ‘जीतू भैया’ ने मचाया भौकाल

सीमा (Seema Haider) ने खुद लोगों को बताया था कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी गोद भराई की रस्म के बारे में भी जानकारी दी थी। ऐसे में हर कोई यह जानने को उत्सुक था कि सीमा के घर कब किलकारियां गूंजेंगी। अब सीमा (Seema Haider) ने खुद अपने Instagram पर खुशखबरी देते हुए बताया है कि उनके घर बच्चे ने जन्म लिया है।

इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बच्चे का चेहरा भी दिखाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा (Seema Haider) बच्चे को दूध पिलाती नजर आ रही हैं। सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि आप सभी को बधाई, जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि सभी को लड़के के लिए दुआ करनी चाहिए। अब हमारे घर एक लड़का आया है। अब कई लोगों को लग रहा है कि सीमा हैदर ने बच्चे को जन्म दिया है। अरे रुको जरा…ये बच्चा सीमा हैदर और सचिन मीणा का नहीं है। तो किसका है बच्चा।

बता दें कि पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने बताया कि सचिन मीणा की भाभी अंजलि ने बेटे को जन्म दिया है। सचिन की भाभी ने 9 फरवरी को रात 11 बजे बच्चे को जन्म दिया। सीमा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आंगन में ढोल बज रहे हैं और सीमा घर के अन्य लोगों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। एक अन्य वीडियो में सीमा हैदर ने बताया कि उनकी भाभी अंजलि ने लड़के को जन्म दिया है। सीमा हैदर ने बताया कि वह बच्चे को प्यार से चंदू बुला रही हैं। घर में एक और बच्चा आने वाला है, अब बारी उनकी होगी।

Tag: #nextindiatimes #SeemaHaider #Instagram

RELATED ARTICLE

close button