23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

नोएडा के मॉल में लगी भीषण आग, चारों तरफ फैला धुआं; मची अफरा-तफरी

Print Friendly, PDF & Email

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 34 स्थित लॉजिक्स मॉल (Logix Mall) में शुक्रवार को भीषण आग (fire) लग गई। यह आग कपड़े के शोरूम में आग लगी थी। आग (fire) लगने के बाद पूरे मॉल में धुआं भर गया जिससे अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर दमकल (fire brigade) की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें-हाथरस हादसे में आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज, भोले बाबा का नाम नहीं

अग्निशमन विभाग (fire brigade) ने बिल्डिंग (Logix Mall) को पूरी तरह से खाली करा लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। आग (fire) से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि इससे कितना नुकसान हुआ है। नोएडा के थाना सेक्टर 24 के अंतर्गत आने वाले इस मॉल में आग (Noida Fire) लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि आग लगभग 11.33 बजे लगी। आग (fire) लगने के बाद मॉल में धुआं भर गया। जिसके बाद तुरंत पूरे मॉल (Logix Mall) को खाली करा लिया गया। आग (fire) फैलने से पहले ही लोग जल्दी से बाहर निकल आए। इस अग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (fire brigade) की मौके पर पहुंची। आग (fire) बुझाने के दौरान धुएं के कारण जब दिक्कतें होने लगीं तो फायर ब्रिगेड (fire brigade) के कर्मचारियों को हेलमेट पहनना पड़ा।

फिलहाल दमकलकर्मियों (fire fighters) ने अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इतना ही नहीं आग (fire) लगने के बाद आसपास के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मनु शर्मा ने बताया, ‘फैक्ट्री के गोदाम में रखे दो दर्जन से अधिक केमिकल के ड्रम आग (fire) के कारण फट गए। हम दूर से पानी का छिड़काव करके आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। हम आग को आस-पास की फैक्ट्रियों में फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। 4 दमकलकर्मी झुलस गए हैं और उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।’

Tag: #nextindiatimes #fire #LogixMall #Noida

RELATED ARTICLE

close button