एटा। एटा (Etah) में बाइक से भरे कंटेनर (container) में शॉर्ट सर्किट (short circuit) से भीषण आग लग गयी। भीषण आग लगने से 47 बजाज बाइक (bikes) जलकर राख हो गयी। हादसे में चालक मामूली रूप से झुलस गया। फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम ने पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें-एटा में जहर फैला रही फैक्ट्री, दूषित हुई हवा और पानी; धरने पर उतरे ग्रामीण
दरअसल थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव के पास एक कंटेनर (container) में शॉर्ट सर्किट (short circuit) होने से आग लग गई। कस्बा व थाना जैथरा निवासी शिवपाल ने बताया कि वह ट्रक चालक है। पंतनगर से बजाज कंपनी की 46 बाइकें (bikes) कंटेनर (container) में लेकर गुजरात जा रहा था।
मंगलवार को देर शाम जैसे ही उसका कंटेनर (container) कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव नगला गलू के पास पहुंचा चेंबर में शॉर्ट सर्किट (short circuit) होने की वजह से आग लग गई। दमकल (fire brigade) के पहुंचने से पहले ही सब कुछ जल गया था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और घायल चालक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
जब तक जानकारी हुई पूरा कंटेनर (container) आग की चपेट में आ चुका था। आग लगने की सूचना चालक ने पुलिस को दी और खुद आग बुझाने लगा, जिसके चलते उसके हाथ भी झुलस गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम ने पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में कंटेनर (container) के अंदर रखी हुई बजाज कंपनी की 41 पल्सर और 5 प्लैटिना बाइक (bikes) जलकर खाक हो गई।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #bikes #container #Etah