38 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

एटा में ट्रैक के पास टहल रही थी युवती, ट्रेन के आते ही किया ये काम; सन्न रह गए लोग

एटा। एटा (Etah) में एक अज्ञात युवती ने मालगाड़ी से कटकर जान दे दी। मालगाड़ी ड्राईवर ने पता चलते ही मालगाड़ी (train) को रोक दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। रेलवे पुलिस (Railway police) शिनाख्त कराने में जुटी हुई है लेकिन अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें-कौन है दिल्ली की ‘लेडी डॉन’ जिकरा; जिसके डर से घर छोड़ रहे लोग

यह घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन (railway station) से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे क्वार्टर्स के पास की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 23 वर्षीय नवयुवती ने मालगाड़ी ट्रेन (train) के आने से पहले पटरी पर लेटकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

रेलवे ट्रैक (railway track) पर युवती की कटी हुई लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए युवती की पहचान की कोशिश शुरू की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती काफी देर से ट्रैक के पास टहलती दिखी थी। जैसे ही मालगाड़ी (train) आई, वह पटरी पर लेट गई। ट्रेन (train) चालक ने उसे देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों (CCTV) की फुटेज खंगाल रही है और युवती की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी चेक की जा रही है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #train #Etah

RELATED ARTICLE

close button