अयोध्या। रामनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, नव वर्ष 2025 (New Year) के प्रथम दिन बुधवार को लाखों श्रद्धालु अयोध्या (Ayodhya) पहुंच गए हैं। श्रद्धालु (Devotees) श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर, कनक भवन मंदिर में भोर से ही मंदिर का कपाट खुलते ही दर्शन पूजन कर रहे हैं। नए साल की भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के सामान्य दर्शन के लिए कतारों की संख्या बढ़ा दी हैं।
यह भी पढ़ें-नए साल के जश्न में डूबी पूरी दुनिया, धार्मिक स्थलों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
आज (Ayodhya) रामलला के दरबार में दो लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालु राम लला (Ram Lalla) और हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर नव वर्ष का स्वागत कर रहे हैं । श्री राम मंदिर में भोर में सुबह 4:30 बजे मंगला आरती उसके बाद सुबह 6:30 बजे श्रृंगार आरती के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। केवल दोपहर में आधा घंटा मंदिर का पट बन्द रहेगा।
बता दें अनवरत रात्रि शयन आरती तक मंदिर में भक्तों को दर्शन होगा। सुबह से ही हनुमान गढ़ी मंदिर और राम मंदिर में 2 किलोमीटर से लंबी भक्तों की कतार दर्शन के लिए लगी हुई है। अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे श्रद्धालु उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि साल का आखिरी दिन नहीं जिंदगी का भी आखिरी दिन हम भगवान राम के आशीर्वाद के साथी समाप्त करेंगे। हम भगवान के दर्शन के लिए यहां आए हैं।

अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि हम भगवान के दर्शन के साथ जाते हुए साल को विदाई दे रहे हैं और कल भगवान का दर्शन कर ही आने वाले साल का स्वागत करेंगे। पूरे साल प्रभु की कृपा हम पर और देश पर बनी रहे ऐसी कामना करते हैं। गौरतलब है कि राममंदिर के उद्घाटन के बाद से ही अयोध्या में रामभक्तों के आने का सिलसिला जारी है। नए साल के मौके पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे हैं।
Tag: #nextindiatimes #Ayodhya #NewYear