मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान (house) भरभरा कर गिर गया। मकान के मलबे में एक ही परिवार के 15 लोग दब गए। सूचना मिलने पर पहुंची लोहिया नगर पुलिस, स्थानीय लोग, दमकल (fire brigade), SDRF-NDRF की टीम ने कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
यह भी पढ़ें-PM मोदी ने 6 नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, इन राज्यों को मिली सौगात
वहीं डेढ़ साल की बच्ची समेत 10 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू के लिए SDRF- NDRF की टीम के साथ स्निफर डॉग्स भी लगाए गए। 17 घंटे तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue) जारी रहा। मेरठ (Meerut) के थाना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम करीब 5:15 बजे 35 साल पुराना मकान (house) भरभरा कर गिर गया। मकान (house) की मरम्मत नहीं होने के चलते ये काफी जर्जर हो गया था।

मकान (house) के मलबे में 15 लोगों के दबे होने की सूचना मिलते ही मौके पर एडीजी डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी विपिन ताडा जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित कई सीओ भी पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि करीब सवा पांच बजे (Meerut) में हादसा हुआ। कुछ लोगों को सुरक्षित निकाला गया। मलबे में दबने से डेढ़ साल की बच्ची समेत 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 बच्चे शामिल हैं।

मकान (house) एक विधवा महिला का था, जो अपने बेटों के परिवार के साथ यहां रहती है। तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी चलती थी, इसलिए कई भैंसे भी मलबे में दब गईं है। सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। साथ ही बचाव कार्यों में तेजी लाने और हर संभव मदद करने को भी कहा। स्थानीय पुलिस के साथ NDRF-SDRF का 17 घंटे के बाद भी रेस्क्यू (rescue) ऑपरेशन जारी है।
Tag: #nextindiatimes #house #Meerut #rescue