डेस्क। क्या आपने कभी ऐसे रेगिस्तान (desert) के बारे में सुना है जिसमें रेत से ज्यादा पानी हो ? विश्वास नहीं हो रहा न लेकिन ये जगह वास्तव में है। इस रेगिस्तान की खूबसूरती देखते ही बनती है। हम बात कर रहे हैं ब्राजील (Brazil) के लेंसोएस मैरनयेंसेस नेशनल पार्क (Lensoes Maranienses National Park) की। यह एक राष्ट्रीय उद्यान है जो ब्राजील के उत्तर-पूर्वी मारान्हो राज्य में स्थित है।
यह भी पढ़ें-यहां सिर के बल खड़े हैं हनुमान जी, त्रेतायुग से जुड़ी है कहानी
यह ब्राजील (Brazil) के सबसे बड़े रेत के टीलों और मीठे पानी के लैगून (lagoons) से बनी जगह है। ये पार्क दिखने में बिल्कुल किसी रेगिस्तान (desert) की तरह दिखता है। मगर वास्तव में ये रेगिस्तान के पैमानों पर खरा नहीं उतरता है। आमतौर पर रेगिस्तान में 250 मिलीमीटर से कम बारिश होती है। मगर लेंसोएस मैरनयेंसेस नेशनल पार्क (Lensoes Maranienses National Park) में हर साल 1200 मिलीमीटर से ज्यादा बरसात होती है। वहीं जनवरी से लेकर मई के महीने में 700 मिलीमीटर बारिश देखने को मिलती है। जाहिर है इस हिसाब से इस जगह को रेगिस्तान (desert) नहीं कहा जा सकता है।

यह पार्क ब्राजील के सबसे बड़े रेत के टीलों (लगभग 120,000 हेक्टेयर) से बना है, जो वर्षा के मौसम में बनने वाले हजारों मीठे पानी के लैगून से बिखरा हुआ है। वैसे तो रेत में पानी डालने से अक्सर पानी सूख जाता है और गायब हो जाता है। मगर लेंसोएस मैरनयेंसेस नेशनल पार्क (Lensoes Maranienses National Park) में ऐसा नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस जगह के नीचे एक मजबूत चट्टान है। जिससे पानी रेत से फिसलकर नीचे जमा हो जाता है और चट्टान की वजह से पानी बाहर निकलने की बजाए रेत के टीलों के बीच में जमा हो जाता है।
लेंसोएस मैरनयेंसेस नेशनल पार्क (Lensoes Maranienses National Park) को कई मशहूर फिल्मों में भी दर्शाया गया है। कई फिल्मों की शूटिंग इस जगह पर हुई है। इस लिस्ट में एवेंजर्सः द इन्फिनिटी वॉर (Avengers: The infinity War) और एवेंजर्सः एंडगेम (Avengers: The Endgame) का नाम भी शामिल है। मार्वेल और डिज्नी की फिल्मों में कई बार लेंसोएस मैरनयेंसेस नेशनल पार्क के दृश्य दिखाए गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #LensoesMaraniensesNationalPark #desert #Brazil