25.1 C
Lucknow
Monday, April 7, 2025

SSC ने निकाली सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियां, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) के घोषित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए हर साल आयोजित की जाने वाली परीक्षा (Exam) के इस साल के संस्करण के लिए अधिसूचना (SSC) जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें-SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, ये टिप्स होंगे मददगार

आयोग (SSC) द्वारा सोमवार 4 मार्च को जारी एसआइ परीक्षा (SSC SI Exam 2024) अधिसूचना के अनुसार दिल्ली पुलिस तथा CAPFs में कुल 4187 सब-इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती की जानी है। इन CAPFs में BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB शामिल हैं। SSC द्वारा दिल्ली पुलिस और CAPFs के लिए निकाली गई सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (SSC SI Exam 2024) की अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार घोषित आखिरी तारीख 28 मार्च 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन (application) के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर विजिट करें। आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका भुगतान आवेदन के समय ही करना होगा। हालांकि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए।

SSC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों (candidates) को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए और आयु 1 अगस्त 2024 को 20 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जानी है।

Tag: #nextindiatimes #SSC #SubInspector #application

RELATED ARTICLE

close button