नई दिल्ली। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी (Atishi) ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये के बजट (budget) पेश किया। अपने पहले बजट भाषण में आतिशी (Atishi) ने कहा कि सरकार राम राज्य के सपने को साकार करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें-Budget Session 2024: नई संसद में राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण, जानें खास बातें
उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कैसे आप (AAP) सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में दिल्ली की तस्वीर बदली है। वित्त मंत्री आतिशी (Atishi) ने बजट (budget) में शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,396 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही दिल्ली में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि कि यह गौरव की बात है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार अपना दसवां बजट (budget) पेश कर रही है। मैं सिर्फ दसवां बजट (budget) नहीं, बल्कि बदलती दिल्ली की तस्वीर पेश कर रही हूं। केजरीवाल आशा की किरण बनकर आए। हम सभी राम राज्य से प्रेरित हैं। हम राम राज्य के सपने को साकार करने के लिए मेहनत से काम कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने स्कूल, अस्पताल, सड़कों-फ्लाईओवर के निर्माण का जिक्र किया।
दिल्ली में 1800 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियां हैं। इनमें दिल्ली की 30 प्रतिशत आबादी रहती है। हमने यहां भी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया है। अनधिकृत कालोनियों में बहुत काम किया गया है। अब इन कालोनियों के लिए बजट में 902 करोड़ का बजट (budget) रखा गया है। आतिशी (Atishi) ने कहा दिल्ली मेट्रो लाइन का दायरा बढ़ाया गया है। आज दिल्ली सरकार के पास 1650 इलेक्ट्रिक बसें हैं, 2025 तक कुल बसें 10 हजार होंगी, इनमें 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक होंगी।
Tag: #nextindiatimes #Atishi #budget #delhi