23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

शाहबाज शरीफ चुने गए पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री, कल लेंगे शपथ

Print Friendly, PDF & Email

इस्लामाबाद। पीएमएलएन (PMLN) के नेता शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। असेंबली में शहबाज (Shahbaz Sharif) ने आसान जीत के साथ पीएम पद हासिल किया है। शहबाज को 336 सदस्यों वाले सदन में 201 वोट मिले जबकि उनके खिलाफ उतरे इमरान खान (Imran Khan)
की पार्टी पीटीआई के कैंडिडेट उमर अयूब खान को 92 वोट ही मिले।

यह भी पढ़ें-मान गए बिलावल, शाहबाज संभालेंगे पाकिस्तान की कमान, ये बनेंगे राष्ट्रपति

शहबाज (Shahbaz Sharif) पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए हैं। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने शहबाज (Shahbaz Sharif) के प्रधानमंत्री चुने जाने की घोषणा की और उनको नेता सदन की सीट पर बुलाकर बैठाया। शहबाज को सोमवार को राष्ट्रपति हाउस (President House) ऐवान-ए-सद्र में पीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी। शहबाज (Shahbaz Sharif) ने पीएम चुने जाने के बाद पाकिस्तान की जनता, सहयोगी दलों और अपने बड़े भाई नवाज शरीफ को शुक्रिया कहा है।

पाकिस्तान (Pakistan) के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने अपनी जीत के बाद कहा कि पीएमएलएन (PMLN) और सहयोगी दल पाकिस्तानी, मुसलमान और इंसान के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संसद में प्रतिभाशाली लोग बैठे हैं जो पाकिस्तान (Pakistan) की स्थिति को बेहतर कर सकते हैं। इनमें पत्रकार, बुद्धिजीवी, राजनेता, धार्मिक नेता सभी शामिल हैं।

शहबाज (Shahbaz Sharif) ने कहा कि पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती है और अवसर भी है। अगर हम एक साथ आते हैं और पाकिस्तान (Pakistan) के भाग्य को बदलने का फैसला करते हैं तो हम जरूर चुनौतियों को हरा देंगे और पाकिस्तान को उसकी सही स्थिति में ले जाएंगे। अब शाहबाज़ शरीफ (Shahbaz Sharif) कल यानी सोमवार 4 मार्च को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में सभी नेताओं को बुलावा भेजने की तैयारी की जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #pakistan #primeminister #ShahbazSharif

RELATED ARTICLE

close button