लखनऊ। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने लखनऊ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का प्रामोशन किया। लखनऊ (Lucknow) के घंटाघर के पास हुए इस इवेंट में फैंस की भारी-भरकम भीड़ पहुंची। देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और लोगों को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।
यह भी पढ़ें-अब अक्षय कुमार भी हुए डीपफेक वीडियो के शिकार, दर्ज कराई शिकायत
सोशल मीडिया (social media) पर इस इवेंट के कई वीडियोज वायरल हैं जिसमें भीड़ में मौजूद लोग स्टेज पर जूते चप्पल फेंकते नजर आ रहे हैं। लोगों की इन हरकतों से परेशान होकर भीड़ काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलानी पड़ी, जिसके बाद भगदड़ जैसे हालात बन गए। जानकारी के अनुसार इवेंट में अक्षय (Akshay Kumar)-टाइगर (Tiger Shroff) के देर से पहुंचने के चलते भीड़ नाराज थी और इसलिए लोगों ने स्टेज पर जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए थे।

वीडियो में अक्षय (Akshay Kumar) और टाइगर को मंच पर देखा गया जहां उन्होंने लखनऊ (Lucknow) आने पर अपनी एक्साइटमेंट के बारे में बात की। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई सिक्यौरिटी (security) के होते हुए भी भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। कई लोगों को सामने चप्पल फेंकते देखा गया जबकि सुरक्षा बलों ने हालात कंट्रोल करने की कोशिश की। भीड़ में से कई चप्पलें मैदान के चारों तरफ पड़ी देखी गईं।

हंगामे के कारण मची अफरा-तफरी से कुछ देर के लिए प्रोग्राम रोक दिया गया। इस इवेंट में अक्षय (Akshay Kumar) और टाइगर ने भीड़ को लाइव स्टंट (live stunts) करके दिखाए। यहां फैंस ने अक्षय से गाना गाने की और टाइगर (Tiger Shroff) से डांस करने की रिक्वेस्ट भी की। इस मौके पर अक्षय (Akshay Kumar) ने पूरे लखनऊ को ईद की मुबारकबाद दी। इससे पहले अक्षय ने लखनऊ (Lucknow) पहुंचकर एयरपोर्ट से टाइगर के साथ एक फोटो शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘पहले आप मुस्कुराइए, क्योंकि बड़े और छोटे अब लखनऊ में हैं! मिलते हैं क्लॉक टॉवर मैदान में…’।
Tag: #nextindiatimes #AkshayKumar #TigerShroff #lucknow