19.2 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

यूपी में राज्यसभा सीटों पर मतदान शुरू, शिवपाल यादव ने सपा विधायकों को दी चेतावनी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा (Rajya Sabha) की 10 सीटों के लिए मंगलवार सुबह नौ बजे विधान भवन परिसर स्थित तिलक हाल में मतदान शुरू हो गया है। यूपी कोटे की 10 सीटों के लिए मैदान में उतरे कुल 11 प्रत्याशियों में आठ भाजपा (BJP) और तीन सपा (SP) के हैं।

यह भी पढ़ें-यूपी MLC उपचुनाव के ल‍िए BJP ने इस चर्चित चेहरे को बनाया प्रत्‍याशी

भाजपा (BJP) को अपने आठवें और सपा को तीसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए अतिरिक्त मतों की आवश्यकता होगी। इससे चुनाव में क्रास वोटिंग के प्रबल आसार हैं। सपा (SP) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) सुबह विधानसभा परिसर जा रहे थे। इसी दौरान क्रास वोटिंग के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया। शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा- ‘वे लोग समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के चिह्न पर चुनाव जीते हैं। अगर ऐसा होता है तो हमें भी आगे देखना पड़ेगा।

भाजपा (BJP) को अपने आठों प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने के लिए 296 वोट चाहिए। विधानसभा में भाजपा (BJP) और उसके सहयोगी दलों का कुल संख्याबल 286 है। सुभासपा (SBSP) विधायक अब्बास अंसारी (ABBAS ANSARI) के मतदान न करने की स्थिति में भाजपा (BJP) के पास प्रथम वरीयता के 285 वोट होंगे। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो विधायकों का समर्थन मिलने के बाद भी उसे नौ अतिरिक्त मतों की जरूरत होगी।

माना जा रहा है कि अपने आठवें प्रत्याशी की भी जीत पक्की करने के लिए भाजपा (BJP) ने दूसरे दलों में बड़े पैमाने पर सेंध लगाने का इंतजाम कर लिया है। उधर चुनाव के ऐन पहले जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पाला बदल लिया। वे भाजपा (BJP) के साथ हो लिए। इसके अलावा ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) भी भाजपा (BJP) के साथ हो गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #SP #BJP #voting

RELATED ARTICLE

close button