34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

यूपी MLC उपचुनाव के ल‍िए BJP ने इस चर्चित चेहरे को बनाया प्रत्‍याशी

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को विधान परिषद सीट उपचुनाव के लिए उम्‍मीदवार बनाया है। यह सीट प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर अब उपचुनाव होना है। दारा स‍िंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने सपा का साथ छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थामा था।

यह भी पढ़ें-नीतीश कुमार को लगा तगड़ा झटका, JDU के बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

वह (Dara Singh Chauhan) घोसी उपचुनाव में हार गए थे। बीजेपी (BJP) ने अब उन्‍हें विधान परिषद उपचुनाव के ल‍िए उम्‍मीदवार बनाया है। स‍िंह (Dara Singh Chauhan) का एमएलसी बनना तय माना जा रहा है। बता दें, डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफा देने से रिक्त हुई विधान परिषद की सीट पर उप चुनाव अब 30 जनवरी को होगा। पहले मतदान 29 जनवरी को होना था।

22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी क‍िया था। अब नाम वापसी 22 जनवरी के बजाय 23 जनवरी को होगी। डॉ. शर्मा की (BJP) एमएलसी सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है।

Dara Singh Chauhan who lost UP Assembly bypoll is BJP's candidate for  legislative council by-election | BJP ने दारा सिंह चौहान को विधान परिषद की  सीट के लिए बनाया उम्मीदवार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सोमवार को विधान परिषद की रिक्त सीट के उपचुनाव का संशोधित कार्यक्रम जारी क‍िया था। इस उपचुनाव (by-election) के लिए अधिसूचना 11 जनवरी को जारी हो चुकी है। नामांकन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 23 जनवरी को नाम वापस लेने का अंतिम दिन है। मतदान (Voting) 30 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। इसी दिन शाम को पांच बजे से मतगणना होगी।

Tag: #nextindiatimes #BJP #DaraSinghChauhan #MLC

RELATED ARTICLE