आगरा। आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (Jama Masjid metro station) का नाम बदल दिया गया है। अब इसका नाम मनकामेश्वर स्टेशन रखा गया है। आगरा के लोगों ने योगी सरकार और यूपीएमआरसी (UPMRC) से इसके लिए मांग की थी। इस पर प्रदेश सरकार ने जामा मस्जिद स्टेशन (metro station) का नाम बदलने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन के चलते मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद, लाल किले में एंट्री बैन
इसके बाद यूपीएमआरसी (UPMRC) के अधिकारियों ने जामा मस्जिद (Jama Masjid) स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग लगा दी है। बताया जा रहा है कि 28 फरवरी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो सकता है और इसी दौरान वे मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन (metro station) का उद्घाटन कर सकते हैं। दरअसल रावतपाड़ा क्षेत्र में प्राचीन शिव मंदिर मनकामेश्वर है। मान्यता है कि द्वापर युग में मथुरा (Mathura) में श्री विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण के बाल रूप के दर्शन के लिए भगवान शिव कैलाश से आए थे। रात में भगवान शिव ने यहां साधना की थी।
उन्होंने कामना की थी कि बालरूप श्रीकृष्ण को गोद में खिला लेंगे तो यहां शिवलिंग स्थापित करेंगे। मनोकामना पूर्ण होने पर भगवान ने मथुरा (Mathura) वापसी पर यहां शिवलिंग स्थापित किया था। मेट्रो (metro station) का नाम मनकामेश्वर स्टेशन होने पर आगरा वासियों को खुशी हुई है। मांग करने वाले लोगों का तर्क था कि जिस जगह पर ये स्टेशन (metro station) बन रहा है। वहां मंदिर नजदीक है जबकि जामा मस्जिद (Jama Masjid) बिजली घर पर बनी हुई है।

पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो योजना (metro scheme) के निरीक्षण पर आए थे। तब वे स्टेशन के नाम को बदलने की घोषणा करके गए थे। यूपीएमआरसी (UPMRC) के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि पहले कॉरिडोर (corridor) में ताज पूर्वी से सिकंदरा तक 13 मेट्रो स्टेशन हैं। इसमें प्राथमिकता में ताज पूर्वी से जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (metro station) है; जो कि अब मनकामेश्वर कर दिया गया है। पहली प्राथमिकता कोरिडोर में 6 मेट्रो स्टेशन (metro station) बनाए जा रहे हैं। 28 फरवरी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो सकता है। वे मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन (metro station) का उद्घाटन कर सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #metrostation #UPMRC #agra