26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

सांसद निरहुआ की ‘पूर्वांचल’ का ट्रेलर रिलीज, वेब सीरीज देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri industry) में वेब सीरीज का श्रृंखला लेकर आने वाली ओटीटी चौपाल पर आजमगढ़ के सांसद सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की वेब सीरीज “पूर्वांचल” (Purvanchal) का धांसू ट्रेलर (trailer) आज आउट हो गया है, जिसमें निरहुआ (Nirahua) बंदूक थामे नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-जन्मदिन पर निरहुआ का फैन्स को बड़ा तोहफा, नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी

इस ट्रेलर में निरहुआ (Nirahua) और अवधेश मिश्रा की जोड़ी ने मिलकर पूर्वांचल की कहानी को सचित्र किया है। हत्या और हिंसा का ठिकाना बन चुके पूर्वांचल (Purvanchal) की धरती पर राजनीति और कानून के बीच के संघर्ष की कहानी को दर्शाया गया है। भोजपुरी (Bhojpuri) में बनी यह पहले वेब सीरीज (web series) दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। इसमें एक युवक के हाथ में बंदूक और उसकी सच्चाई को भी बयान किया गया है।

बताया जा रहा है कि ‘पूर्वांचल’ (Purvanchal) वेब सीरीज का प्रॉडक्शन यशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है। ये धांसू सीरीज (web series) 21 फरवरी को ओटीटी ऐप चौपाल पर रिलीज की जाएगी। इसको लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार वेब सीरीज (web series) है, जिसकी कहानी सत्य घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। यह पूर्वांचल (Purvanchal) के लोगों की अपनी कहानी है। इसलिए हम पूर्वांचल (Purvanchal) की जनता से आग्रह करेंगे की विशेष कर अपनी इस कहानी को जरूर देखें और अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराएं।

उन्होंने कहा कि अभय सिन्हा की पहल पर इस वेब सीरीज (web series) का निर्माण हुआ है और हम इसकी सराहना भी करते हैं कि उन्होंने भोजपुरी (Bhojpuri) में भी एक शानदार शुरुआत की है क्योंकि जिस दौर में दुनिया भर में सिनेमा आ चुकी है, उसे दौर में अब भोजपुरी (Bhojpuri) काफी पदार्पण इस सीरीज के माध्यम से हो रहा है यह हम सबों के लिए गर्व की बात है।

Tag: #nextindiatimes #Nirahua #Purvanchal #webseries

RELATED ARTICLE

close button