डेस्क। देश की राजनीति में आए उफान के बाद सोमवार को उस समय विराम लग गया, जब कमलनाथ (Kamal Nath) ने खुद कह दिया कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्हें अभी बीजेपी (BJP) के खिलाफ लड़ाई लड़ना है। कमलनाथ के बेहद करीबी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। कमलनाथ (Kamal Nath) के नाराज होने के सवाल पर सज्जन ने कहा कि कमलनाथ (Kamal Nath) खुद हाईकमान है, वे किससे नाराज हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें-कमलनाथ के बाद अब मनीष तिवारी के भी भाजपा में जाने की अटकलें तेज
पिछले कुछ दिनों से चल रही पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को सोमवार को दोपहर में विराम लग गया। कमलनाथ (Kamal Nath) के बंगले पर चली डेढ़ घंटे की बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कमलनाथ और नकुलनाथ (Nakulnath) भाजपा में नहीं जाएंगे। कमलनाथ (Kamal Nath) के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने बाहर आकर मीडिया से कहा कि बैठक में भी ऐसा कुछ नहीं है। बैठक में आने वाले लोकसभा की 29 सीटों पर कैसे जीत हो, इस पर चर्चा हुई।

इसके अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा मध्य प्रदेश आ रही है। इस दौरान दतिया और रतलाम के पास आदिवासी क्षेत्र में सभा करने पर चर्चा हुई। भाजपा (BJP) में नकुलनाथ (Nakulnath) के जाने के सवाल पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि नकुलनाथ भी कहीं नहीं जा रहे हैं, वे छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। सज्जन से जब कमलनाथ (Kamal Nath) के प्रेस कांफ्रेंस करने को सवाल किया तो सज्जन ने कहा कि वे प्रेस कांफ्रेंस नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा कुछ नहीं है, उन्हें जवाब देना पड़े।
कमलनाथ (Kamal Nath) के करीबी नेता मनोज मालवे ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन भाजपा (BJP) के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, अब वे और उनके बेटे नकुलनाथ (Nakulnath) अचानक कांग्रेस (Congress) कैसे छोड़ सकते हैं। नकुलनाथ के भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ (Kamal Nath) नहीं जाएंगे तो नकुलनाथ कैसे जा सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #KamalNath #congress #BJP