नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध जैन मुनि संत आचार्य विद्यासागर महाराज (Acharya Vidyasagar Maharaj) ब्रह्मलीन हो गए हैं। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि संत आचार्य विद्यासागर महाराज शनिवार देर रात ब्रह्मलीन हो गए। जैन आचार्य विद्यासागर (Acharya Vidyasagar Maharaj) महाराज पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थें। उन्होंने डोंगरगढ़ (Dongargarh) की चंद्रगिरी में अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़ें-UAE पहुंचे PM मोदी, अबू धाबी में कल करेंगे हिन्दू मंदिर का उद्घाटन
महाराज जी के ब्रह्मलीन होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज (Acharya Vidyasagar Maharaj) के ब्रह्मलीन होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज (Acharya Vidyasagar Maharaj) का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए आचार्य जी के बहुमूल्य प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा।
एक्स पोस्ट में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि, ‘आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज (Acharya Vidyasagar Maharaj) का ब्रह्मलीन होना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे। वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका आशीर्वाद मिलता रहा।’
आगे उन्होंने लिखा कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के चंद्रगिरी जैन मंदिर में उनसे हुई भेंट मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगी। तब आचार्य जी से मुझे भरपूर स्नेह और आशीष प्राप्त हुआ था। समाज के लिए उनका अप्रतिम योगदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।’ आपको बता दें कि जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज (Acharya Vidyasagar Maharaj) ने शनिवार रात करीब 2:30 बजे देवलोक गमन हो गया। जैन समाज के प्रमुख धर्म गुरुओं में से एक आचार्य विद्यासागर जी महाराज थे।
Tag: #nextindiatimes #AcharyaVidyasagarMaharaj #PMModi