25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

आज कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए केजरीवाल, दोनों पक्षों के वकीलों में हुई नोंकझोंक

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Case में ईडी (ED) के समन पर पेश नहीं होने पर जांच एजेंसी कोर्ट पहुंची थी। इसे लेकर कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का समन भेजा था। इसी मामले में आज दिल्ली सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्होंने पेश होकर अपनी बात रखी और कोर्ट से वादा भी किया।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल के निजी सचिव, सांसद एनडी गुप्ता समेत AAP के कई नेताओं पर ED की रेड

आज अदालत में मुख्यमंत्री की ओर से वरिष्ठ वकील (senior lawyer) रमेश गुप्ता पेश हुए। मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। केजरीवाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि आज वह वर्चुअली जुड़ रहे हैं। इसे लेकर पेशी से छूट का आवेदन डाल रहे हैं। इसे लेकर अदालत ने पूछा कि छूट की क्या वजह है? इस पर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वकील रमेश गुप्ता ने कहा, उनके कोर्ट में पेश होने से सभी को परेशानी होगी। इसके साथ ही दिल्ली में बजट सत्र चल रहा है और आज फ्लोर टेस्ट (floor test) भी है लेकिन वह कोर्ट के सामने खुद पेश होंगे।

उनकी बात सुनकर अदालत ने मामले की सुनवाई 16 मार्च तक के लिए टाल दी। इस पर ईडी (ED) के वकील ने कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को यह निर्देश दिया जाए कि वह खुद पेश होंगे या फिर उनके वकील गुप्ता की स्टेटमेंट इसके लिए रिकॉर्ड कर ली जाए। ईडी (ED) के वकील की इस दलील पर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वकील बोले कि मैंने कहा कि वह पेश होंगे। आप ईडी (ED) के वकील हैं सिर्फ इसलिए आप कुछ भी नहीं कह सकते। अंत में अदालत ने 16 मार्च की अगली तारीख दे दी।

सात फरवरी को अदालत ने पांच समन जारी होने के बाद भी पेश नहीं होने से जुड़ी ईडी (ED) की शिकायत पर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के विरुद्ध समन जारी कर 17 फरवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। ईडी (ED) ने 14 फरवरी को छठा समन जारी कर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 19 फरवरी को पेश होने को कहा है।

Tag: #nextindiatimes #ED #ArvindKejriwal #COURT

RELATED ARTICLE

close button