जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व नेता (PDP leader) अर्शीद महमूद खान (Arshid Mahmood Khan) बुधवार को यहां अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रैना (Ravindra Raina) ने कहा कि भाजपा केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन कल एक बजे तैयार, ED कर सकती है पूछताछ
बता दें नौशेरा के दांडेसर गांव से तीन बार के सरपंच खान और उनके समर्थकों का पार्टी के जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) अध्यक्ष रविंद्र रैना (Ravindra Raina) और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता और सांसद जुगल किशोर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा में शामिल कराया। पूर्व पीडीपी (PDP) नेता ने राजौरी जिले के नौशेरा से 2008 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन असफल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में चुनाव की घोषणा करना चुनाव आयोग का विशेषाधिकार है लेकिन हम किसी भी चुनाव के लिए तैयार हैं। रैना (Ravindra Raina) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान जम्मू में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

मोदी ने जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के विकास के लिए खजाना खोल दिया। शांति और भाईचारे की बहाली लोगों के लिए उनका सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ सुनिश्चित किया है और समाज के सभी वर्गों को न्याय प्रदान किया है। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कुछ वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर रैना (Ravindra Raina) ने कहा कि जो भी आएगा हम उसका तहे दिल से स्वागत करेंगे।
Tag: #nextindiatimes #RavindraRaina #PDP #jammu