41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

एटा महोत्सव में खुल गई व्यवस्थाओं की पोल, पुलिसकर्मी चलाते रहे फोन

एटा। एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) 2024 में कल पवनदीप एंड अरूणिता नाइट (Pawandeep & Arunita Night) में जमकर भीड़ उमड़ी और उसके बाद सारी व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। अराजक तत्त्वों और नेताओं ने पत्रकार गैलरी में पत्रकारों (journalists) की सीट पर जबरन कब्जा कर लिया और पुलिस (police) प्रशासन मौन होकर तमाशा देखता रहा।

यह भी पढ़ें-एटा महोत्सव में पंजाबी सिंगर सुक्खी ने लगाया तड़का, जमकर थिरके लोग

दरअसल इस समय जिले में एटा महोत्सव 2024 (Etah Mahotsav) का आयोजन किया गया है। जिसमें रोजाना फेमस सेलेब्रिटीज अपने गानों से समां बांध देते हैं। कल रात पवनदीप एंड अरूणिता नाइट (Pawandeep & Arunita Night) में अपने चहेते कलाकारों के गानों को लाइव सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। व्यवस्थाएं इस कदर अस्त व्यस्त हो गई कि पुलिस (police) तमाशबीन बन कर रह गयी। कार्यक्रम आयोजक की अब्यवस्थाओं को लेकर पत्रकारों (journalists) को मीडिया गैलरी में भी सीटें नही मिल पाई। वहीं पुलिसकर्मी (police) व्यवस्थाओं को दुरस्त करने की जगह मोबाइल चलाते रहे और फोन पर बात करते में व्यस्त रहे।

पुलिस (police) के सामने ही कार्यक्रम में लोग कुर्सियों पर खड़े दिखे। मीडिया गैलरी में पत्रकारों (journalists) की सीटों को अराजक तत्त्वों ने जबरन कब्जा कर लिया; जिसकी वजह से जिले के बहुत सारे पत्रकारों (journalists) ने खड़े होकर कार्यक्रम की कवरेज की। कई पत्रकार अब्यवस्थाओं को देखकर कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए।

एएसपी धंनजय सिंह कुशवाहा और सीओ सिटी (CO City) विक्रांत द्विवेदी के निर्देश के बाद भी इंस्पेक्टर कोतवाली नगर एवम मेला प्रभारी और ड्यूटी में लगी पुलिस (Etah Mahotsav) में पत्रकारों (journalists) की बैठने की व्यवस्था नहीं करवा पाई। अधिकारियों के निर्देश का भी पुलिस कर्मियों (police) पर कोई असर नही दिखा।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #etahmahotsav #police

RELATED ARTICLE

close button