मेष: आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए उतार चढाव भरा रह सकता है। आपको पारिवारिक जीवन में मानसिक तनाव मिल सकता है। भाई-बहनों के साथ संपत्ति संबंधी कोई विवाद है, तो उस पर चुप रहना ही बेहतर होगा। आर्थिक मामलों आपके सितारे बताते हैं कि आपको पूर्व में किए निवेश का लाभ मिलेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। नौकरी में आज आपको अधिकारी वर्ग से मेलजोल रखना होगा, विवाद से बचना होगा। सेल्स मार्केटिंग से जुड़े जातकों को आज कोई अच्छी डील मिल जाएगी।
वृषभ : वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से अनुकूल रहेगा। दिन का पहला भाग थोड़ा प्रतिकूल है लेकिन दिन के दूसरे भाग से आपको भाग्य का साथ भी मिलेगा। आज कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरी करने वाले लोगों का दिन अच्छा रहेगा और कार्यक्षेत्र में प्रभाव प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। आज आपके पिता के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। आपको अपने पिता से कोई महत्वपूर्ण सलाह मिल सकती है, जो आपके बहुत काम आएगी। जो लोग नौकरी के प्रयासरत हैं उन्हें नौकरी से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
मिथुन :मिथुन राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपका दिन आज धर्म कर्म और परोपकार के कार्यों में भी बीतेगा। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको मानसिक खुशी मिलेगी। उच्च शिक्षा के लिए विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज आपको इस कार्य में सफलता मिलेगी। आज शाम के समय अचानक कोई सूचना सुनकर आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। अगर अभी तक अपने पार्टनर को अपने परिवार वालों से नहीं मिलवाया है तो आज मिलवा सकते हैं, आपका प्रेम संबंध आज रोमांटिक रहने वाला है। आज आपको ससुराल पक्ष से लाभ होता नजर आ रहा है।
कर्क : कर्क राशि के सितारे बताते हैं कि आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आज आपको अपने व्यवसाय में लाभ के अवसरों को पहचानना होगा और उन्हें भुनाना होगा इससे आप अपेक्षा से बढ़कर लाभ पाएंगे। बिजनस में आपको आज किसी डील को फाइनल करने के लिए काफी प्रयास करना होगा लेकिन अच्छी बात यह है कि इस डील से आपको लॉग टर्म में खूब लाभ मिलेगा। आज आप अपने मन की कुछ बातें माता-पिता से साझा करेंगे, जिससे आपके मन का बोझ कम होगा, लेकिन शाम के समय आप किसी मौसमी बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं। इसलिए सेहत के प्रति अपना ध्यान रखें।
सिंह :सिंह राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपके लिए आज का दिन लाभप्रद और उन्नतिदायक रहेगा। आपमें ऊर्जा और जोश भरपूर रहेगा जिससे आप अपने हर अटके कार्य को पूरा कर पाएंगे। काफी समय से टल रहा आपका कोई काम भी आज पूरा हो सकता है। लेकिन दिन का पहला भाग आपके लिए अधिक अनुकूल रहेगा। इसलिए सरकारी क्षेत्र के काम हैं तो उसे दिन के पहले भाग में पूरा करने का प्रयास करें, सफलता पाएंगे। वैवाहिक जीवन में आज आप जीवनसाथी के साथ सुखद और अंतरंग पल बिता सकते हैं। आर्थिक मामलों में आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा। लेकिन खर्च भी आज आपका बना रहेगा। कुछ ऐसे जरूरी खर्चे आएंगे जिसे आप चाहकर भी नहीं टाल पाएंगे।
कन्या: कन्या राशि के लिए आज ग्रह गोचर बताते हैं कि आपको विरोधियों और शत्रुओं से सतर्क रहना चाहिए। अपना काम सावधानी से करें, लोग जलन में आकर आपका काम खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में आज आप माता के करीब रह सकते हैं, माता से आपको सहयोग और स्नेह मिलेगा। लव लाइफ के मामले में दिन का दूसरा भाग अधिक अनुकूल जान पड़ता है। प्रेमी और दोस्तों के साथ आप आज शाम मनोरंजक पल बिता सकते हैं। आज रुचिकर खानपान का भी आयोजन हो सकता है। आपकी कोई चाहत पूरी होने से मन प्रसन्न होगा।
तुला: आज का दिन तुला राशि के जातकों के लिए सुखद परिणाम लेकर आया है। आज आपका प्रभाव और पराक्रम आपको आगे लेकर जाएगा। आप अपनी प्रतिभा और क्षमता से अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों से आज राहत मिलेगी, जिससे प्रसन्न होगा। आप अपने बच्चों पर पैसा निवेश करना चाहते हैं तो अपने जीवनसाथी से सलाह जरूर कर लें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। अगर कोई सदस्य विवाह योग्य है तो आज उसके लिए अच्छा प्रस्ताव आ सकता है। कला संगीत में आपकी रुचि रहेगी। बच्चों के साथ आपका तालमेल बना रहेगा। आज आप अपने किसी रिश्तेदार की बीमारी को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं।
वृश्चिक :आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सामान्य रूप से अच्छा रहेगा। आपको आज बिजनस में अच्छी कमाई होगी जिससे आपका मन आनंदित होगा। आप अपने माता-पिता को किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर ले जाने की योजना बना सकते हैं। यात्रा पर जा रहे हैं तो अपने सामान का ध्यान रखें नहीं तो खोने अथवा चोरी होने का भय बना रहेगा। आज आप पैसों का कोई भी लेनदेन करने से पहले अपने भाइयों से सलाह जरूर कर लें। आज आपके मन में किसी भी काम को करने को लेकर एक अनजाना डर बना रह सकता है। आपके लिए सलाह है कि ऑनलाइन या फोन पर कोई प्रलोभन मिले तो इससे सतर्क रहें नहीं तो नुकसान हो सकता है।
धनु: धनु राशि से आज चंद्रमा मकर राशि में जा रहे हैं ऐसे में आज आपके सितारे बताते हैं कि आपको आज घर या कारोबार में भावनाओं में बहकर कोई भी फैसला लेने से बचना होगा। भावुकता में किया कार्य और लिया गया निर्णय नुकसानदायक हो सकता है। पारिवारिक जीवन में आज अच्छा समय बीतेगा, सभी सदस्य एक दूसरे को सहयोग करेंगे। यदि आज आपका अपने भाई-बहनों से कोई विवाद है तो वह समाप्त हो जाएगा। आज नौकरी कर रहे लोगों को शाम तक कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों को आज सावधानी से निवेश करना चाहिए नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मकर :मकर राशि के जातकों के लिए आज सितारे बताते हैं कि आज आपको कोई संपत्ति मिलने से आप प्रसन्न होंगे। आपकी राशि में आज दिन के दूसरे भाग में चंद्रमा का संचार होने जा रहा है ऐसे में आपके लिए दिन का दूसरा भाग लाभप्रद रहेगा। आप अपनी वाणी और व्यवहार से कारोबार में लाभ पाएंगे। आपका प्रभाव और सम्मान भी आज बढेगा। नौकरी में आपको आज अधिकारीवर्ग से मार्गदर्शन और सहयोग मिल सकता है। आज आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखने की जरूरत होगी। वैवाहिक जीवन के मामले में आपका दिन अनुकूल रहेगा।
कुंभ :आज कुंभ राशि के लिए सितारे बताते हैं कि आपको आज किसी बात को लेकर मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। घर परिवार में किसी से मतभेद और तनाव चल रहा है तो आपके बीच की कड़वाहट बढ़ सकती है इसलिए संयम से काम लें। नौकरी कर रहे लोगों को आज कोई और ऑफर मिल सकता है, लेकिन फिलहाल उसी नौकरी पर टिके रहना आपके लिए बेहतर रहेगा। कारोबार में आपको आज लाभ मिलेगा। लेकिन आज का दिन आपके लिए आकस्मिक खर्च वाला रहा सकता है। सेहत के अपना ध्यान जरूर रखें।
मीन:गुरु की मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन नौकरी कारोबार के लिए अच्छा रहेगा। आपको आज आय के नए स्रोत मिलेंगे। तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने वाले जातकों को आज कमाई के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। लेकिन आपके विरोधी आज सक्रिय रहेंगे जिनसे आपको सतर्क रहना होगा। घर गृहस्थी में आज आपको बच्चों की ओर खुशी मिलेगी। किसी यात्रा का प्लान बन सकता है। धर्म अध्यात्म की ओर आपकी रुचि बढेगी।
Tag: #nextindiatimes #astro #horoscope
(लेटेस्ट ख़बरें जानने के लिए फेसबुक व ट्विटर पर हमें फॉलो करें)