30.6 C
Lucknow
Monday, April 7, 2025

दरभंगा से अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस में फायरिंग, वेंडर जख्मी

बिहार। समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम (Karpurigram) स्टेशन पर दो बदमाशों ने बुधवार की रात जननायक एक्सप्रेस (Jannayak Express) में फायरिंग (firing) कर दी। बोगी में सवार हरिनगर निवासी वेंडर मिट्टू कुमार को गोली लग गई। उसे सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें-अयोध्या में दिल खोलकर दान कर रहे भक्त, एक ही दिन में आया इतने करोड़ चढ़ावा

बदमाशों ने कर्पूरीग्राम (Karpurigram) स्टेशन पर भी दहशत फैलाने के लिए फायरिंग (firing) की। इससे ट्रेन परिचालन बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव, कर्पूरीग्राम (Karpurigram) आरपीएफ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे।

बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा किया, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला। मुजफ्फरपुर में भी आरपीएफ इंचार्ज मनीष कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व डीसीआइ नीरज पांडेय ने ट्रेन की तलाशी ली। यहां से एस्कॉर्ट पार्टी (Escort party) भेजी गई। दरभंगा से अमृतसर (Amritsar) जाने वाली ट्रेन संख्या 15211 जननायक एक्सप्रेस (Jannayak Express) समस्तीपुर से सात बजकर तीन मिनट पर खुली। लगभग सवा सात बजे कर्पूरीग्राम (Karpurigram) पहुंची। बोगी संख्या 084583 में वेंडर व एक यात्री के मोबाइल चोरी हो गए। वेंडिंग एजेंसी मदन पेठा स्टोर के मैनेजर सन्नी सक्सेना अन्य कर्मी के साथ शक के आधार पर दो युवकों की तलाशी लेने लगे। दोनों की कमर में पिस्टल देखी।

Woman shoots vendor in Jannayak Express incident in Samastipur commotion at station - जननायक एक्सप्रेस में बदमाश ने वेंडर को मारी गोली, समस्तीपुर की घटना; जानिए विवाद की वजह ...

पिस्टल को छीनने के क्रम में दोनों ने ट्रेन की बोगी में तीन राउंड फायरिंग (firing) कर दी। इसके बाद दोनों बदमाश भागने लगे। लोगों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन स्टेशन पर दो राउंड गोली चलाते हुए फरार हो गए। कुछ देर बाद ट्रेन कर्पूरीग्राम (Karpurigram) से खुली। जख्मी वेंडर को समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है।

Tag: #nextindiatimes #Karpurigram #firing #train

RELATED ARTICLE

close button