लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अयोध्या (Ayodhya) नगरी अपने आराध्य के स्वागत के लिए तैयार है। अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। JDU सांसद कौशलेंद्र कुमार (Kaushalendra Kumar) ने अयोध्या में श्रीराम प्रतिस्थापना के लिए भेजे जा रहे निमंत्रण पर विवादित बयान दिया है।
यह भी पढ़ें-JDU सांसद के बिगड़े बोल, कहा-‘अयोध्या में किसी का श्राद्ध हो रहा है क्या’
श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जेडीयू (JDU) सांसद कौशलेंद्र कुमार (Kaushalendra Kumar) ने विवादित बयान दिया। उन्होंने उद्घाटन को लेकर बांटे जा रहे निमंत्रण पत्र के सवाल पर कहा कि न किसी के बेटे की शादी हो रही है। न ही किसी के पिता का श्राद्ध है, ऐसे में वो निमंत्रण देने वाले कौन होते हैं? कौशलेंद्र कुमार (Kaushalendra Kumar) के इस बयान पर अब आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज ने टिप्पणी की है।
जदयू (JDU) सांसद कौशलेंद्र कुमार (Kaushalendra Kumar) की टिप्पणी पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी (Acharya Satyendra Das) महाराज ने खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि मूर्ख हमेशा मूर्ख की तरह ही बोलेगा। वह स्वयं मूर्ख है। निमंत्रण सम्मान पत्र है, जिसमें किसी को आमंत्रित किया जा रहा है।
आचार्य सत्येंद्र दास जी (Acharya Satyendra Das) महाराज ने कहा कि भगवान राम से जुड़े जो भव्य कार्य किए जा रहे हैं। जो छोटे-छोटे कार्य किए जाते हैं, हम उनके लिए निमंत्रण भेजते हैं। जिस मूर्ख को कोई ज्ञान नहीं है, वह (JDU) हमेशा ऐसी भाषा का प्रयोग करेगा। ऐसे लोगों को अपनी मूर्खता अपने तक ही सीमित रखनी चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #JDU #AcharyaSatyendraDas