हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में आशीष गुप्ता नाम के एक नायब तहसीलदार (Tehsildar) इस समय खूब चर्चा में बने हुए हैं और चर्चा की वजह है मुस्लिम (Muslim) महिला के चक्कर में उनका धर्म परिवर्तन (religion convert)। दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि लगातार दो दिन मस्जिद पहुंच कर उन्होंने नमाज भी पढ़ी।
यह भी पढ़ें-बाबा बालकनाथ को मंत्री पद भी नहीं हुआ नसीब, CM पद के लिए उठी थी चर्चा
दरअसल हमीरपुर (Hamirpur) जिले के मौदहा कस्बा स्थित काचरिया बाबा मस्जिद में जब एक अज्ञात शख्स को लोगों ने दो दिन नमाज पढ़ने आते देखा, तो इसकी पूछताछ शुरू हो गई। लोगों ने जब उससे जानकारी ली तो उसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ निवासी कानपुर बताया। लेकिन, जब उसने अपने को मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार (Tehsildar) बताया तो लोगों के होश उड़ गए। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गयी और मामले की जांच करने के लिए तसीलदार (Tehsildar) मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, आशीष गुप्ता कानपुर (Kanpur) के रहने वाले हैं। शादीशुदा होने के साथ उनके दो बच्चे भी हैं। चर्चा इस बात की भी है कि आशीष गुप्ता ने मौदहा तहसील क्षेत्र में हाल ही में एक मुस्लिम (Muslim) युवती से निकाह भी किया है। उसके बाद से ही वह मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचने लगे। उधर नमाज पढ़ते (Tehsildar) आशीष गुप्ता की फोटो वायरल होने के बाद बजरंग दल ने इसका विरोध किया है और सरकार से कार्रवाई की मांग भी की है।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया मंगलवार को सदर कोतवाली में एक महिला के द्वारा अप्लीकेशन दी गई थी। इसमें बताया गया था कि उनके पति वर्तमान में नायब तहसीलदार (Tehsildar) के पद पर तैनात हैं। उन्होंने उनको तलाक दिए बना दूसरी शादी कर ली है। शादी के लिए दरगाह के मौलवी द्वारा उनका धर्म परिवर्तन (religion convert) कराया है। तहरीर में 3-4 लोगों को नामजद किया गया है। सभी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद मौलवी और अन्य को हिरासत में लिया गया है।
Tag: #nextindiatimes #Hamirpur #Tehsildar #religionconvert