26 C
Lucknow
Friday, September 19, 2025

अगले साल लॉन्च होगी 5 दरवाजे वाली थार, जानें कितनी है कीमत

नई दिल्ली। 5 दरवाजे वाली Mahindra Thar देश की बहुप्रतीक्षित SUVs में से एक है। थार 5-डोर को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और ऑनलाइन सामने आए नवीनतम स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि नया मॉडल लॉन्च के करीब है।

यह भी पढ़ें-फ्रीलांसिंग से घर बैठे होगी कमाई, इन क्षेत्रों में कर सकते हैं ट्राई

हाल ही में सामने आई नई तस्वीरों में इस लाइफस्टाइल एसयूवी Mahindra Thar का एक कैमोफ्लैग टेस्ट म्यूल दिखाया गया है और इसमें प्रोडक्शन रेडी अलॉय व्हील भी मिलते हैं। आने वाली 5 डोर Mahindra Thar में बहुत कुछ नया देखने मिल सकता है। मीडिया में फैल रहीं खबरों की माने तो नई Mahindra Thar में बड़ा व्हीलबेस हो सकता है जिससे कि इसके केबिन के स्पेस को और ज्यादा बहतर किया जा सकता है। आराम दायक 5 सीटिंग के साथ इसमें (Mahindra Thar) बेहतर बूट स्पेस (boot space) भी मिलेगा।

Mahindra Thar 5-door spotted ahead of launch, will rival Maruti Jimny | HT  Auto

इसके अलावा इस कार के केबिन में कई प्रीमियम फीचर्स (premium features) होंगे और पूरी कार में सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान 5 डोर Mahindra Thar को सड़को पर देखा गया है। जिसके स्पाई इमेज वायरल हो रही है। लॉन्च के समय मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प देखने की उम्मीद है, जबकि मॉडल के 4×4 के साथ आने की भी उम्मीद है। Mahindra Thar कम शुरुआती कीमत पर सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव के साथ थार 5-डोर Mahindra Thar ला सकता है। अगले साल आने पर यह एसयूवी (SUV) मारुति सुजुकी जिम्नी और आगामी फोर्स गोरखा 5-डोर को टक्कर देगी।

अपडेटेड Mahindra Thar के अलॉय व्हील में कई बदलाव किए गए हैं। महिंद्रा वर्तमान थार 3-डोर पर मल्टी-स्पोक यूनिट से हटकर डायमंड-कट डिजाइन प्रतीत होता है। ऐसा प्रतीत होता है कि टेस्टिंग यूनिट गोलाकार एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप के साथ आती है, जो इस बात का संकेत देती है कि मॉडल उत्पादन के लिए लगभग तैयार है।

Tag: #nextindiatimes #MahindraThar #SUV #features

 

 

 

RELATED ARTICLE

close button