27.4 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

इजराइली सेना ने गाजा में अपने ही कई नागरिकों को उतारा मौत के घाट

इजरायल। गाजा (Gaza) पट्टी में युद्ध के दौरान इजराइली सुरक्षा बलों ने अपने ही देश के तीन लोगों को मार डाला। उन्हें हमास (Hamas) ने बंधक बना लिया था। शुजैय्या में युद्ध के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इज़राइल (Israel) रक्षा बलों (IDF) ने मारे गए बंधकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घटना की पारदर्शी जांच की घोषणा की।

यह भी पढ़ें-संसद सुरक्षा चूक मामले में BJP सांसद पर लटकी तलवार, हो सकती है पूछताछ

रिपोर्ट के मुताबिक, IDF ने हैंडल एक्स पर मारे गए तीन बंधकों की तस्वीरें जारी कर उनकी पहचान उजागर की है। IDF से यह गलती युद्ध के 70वें दिन शुक्रवार को हुई। इजराइली सेना (Israel) के प्रमुख प्रवक्ता डैनियल हगारी (Daniel Hagari) ने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि तीन बंधक हमास (Hamas) से भाग गए थे या रिहा कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जायेगी। गलत पहचान के कारण हुई फायरिंग में तीनों की मौत हो गई। IDF ने अपने एक्स हैंडल पर कहा है कि इस घटना से सबक लेते हुए उसने युद्ध क्षेत्र में सभी सैनिकों को जरूरी निर्देश दिए हैं।

लेबनान बॉर्डर पर भारतीय जवानों की तैनाती, सीमा पर डटे हैं इजरायली सैनिक और  टैंक - Israel deployment of Indian troops on Lebanon border United  Peacekeeping Force Gaza Strip Hamas Hezbollah ...

IDF ने तीन बंधकों की हत्या की बात स्वीकार की है, उनकी पहचान 28 वर्षीय योतम हैम, 25 वर्षीय समर तलाल्का और 26 वर्षीय अलोन लुलु शमरिज़ के रूप में हुई है। हमास (Hamas) ने 7 अक्टूबर को इन तीन युवकों का अपहरण कर लिया था। उल्लेखनीय है कि फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास (Palestinian terrorist) ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर भीषण हमला किया था।

हमले के दौरान हमास (Hamas) के आतंकियों ने 250 लोगों को पकड़ लिया और करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद इजराइल (Israel) ने गाजा पर बमबारी शुरू कर दी। इजरायली (Israel) हमलों में अब तक 18,700 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि IDF शुक्रवार सुबह हुई दुखद घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता है।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Hamas #IDF

RELATED ARTICLE

close button