18.1 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

शूटिंग खत्म करते ही श्रेयस तलपड़े को आया हार्टअटैक, जानें अब कैसी है तबीयत

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade)को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर उनके चाहने वालों को तगड़ा झटका लगने वाला है। श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को कल यानी 14 दिसंबर की शाम अचानक दिल का दौरा (heart attack) पड़ गया।

यह भी पढ़ें-यूपी में 1 जनवरी से शुरू होगा डिजिटल सर्वे, किसानों को मिलेगा ये फायदा

अभिनेता दिन भर अपनी ​अगली फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle) की शूटिंग की थी, इसके बाद उनको अचानक दिल का दौरा (heart attack) पड़ा और वो बेहोश हो गए। इसके बाद 47 साल श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को मुंबई के अंधेरी पश्चिम में बेलेव्यू अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी एंजियोप्लास्टी (angioplasty) हुईं, हालांकि खबर आ रही है कि अब वो ठीक हैं।

इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि श्रेयस तलपड़े दिन भर बिल्कुल ठीक थे। शूटिंग (shooting) के दौरान वो सभी के साथ हंसी मजाक कर रहे थे। शूटिंग के दौरान कुछ एक्शन सीन भी शूट किए थे। शूटिंग (shooting) खत्म करने के बाद शाम को वो (Shreyas Talpade) घर पहुंचे तो पत्नी से बोला कि वो असहज महसूस कर रहे हैं। उनको जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो वो उसी वक्त बेहोश (heart attack) हो गए। इसके बाद उनका इलाज किया गया अब वो बेहतर महसूस कर रहे हैं।

Shreyas Talpade: फेस्‍ट में कॉलेज सेक्रेटरी को देख फिसल गए थे श्रेयस तलपड़े, चार दिन बाद ही कह दिया- आई लव यू - shreyas talpade birthday special wife deepti talpade was college

अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) का जन्म 27 जनवरी 1976 को मुंबई में हुआ था, श्रेयस तलपड़े ने दीप्ति से 31 दिसंबर 2004 में शादी की थी। अगर हम बात करें श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) के काम की तो वो मराठी सिनेमा के जानें माने अभिनेता हैं, उन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान इकबाल, ओम शांति ओम, गोलमाल रिटर्न्स, हाउसफुल 2 जैसी ​कई फिल्मों में काम किया है। बता दें कि श्रेयस तलपड़े ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत इकबाल से किया था।

Tag: #nextindiatimes #ShreyasTalpade #heartattack #shooting

 

RELATED ARTICLE

close button