32.3 C
Lucknow
Wednesday, April 30, 2025

आसमान पर पहुंचे सोने के भाव, चांदी के भी बढ़े दाम

नई दिल्ली। सोने की कीमतों (Gold Price) में आज तेजी देखने को मिल रही है। सोने के भाव अब 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए हैं। वहीं चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। चांदी (silver) महंगी हुई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक समय 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चल रहा सोना (Gold Price) अब महंगा हो गया है।

यह भी पढ़ें-संसद में सेंध मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, हो सकते हैं नए खुलासे

सोना आने वाले समय में कीमतें (Gold Price) और बढ़ सकती हैं। पिछले दिनों गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में गिरावट देखने को मिली थी। अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो एक बार इसके लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें। सोने और चांदी की कीमतों में बीते दिनों गिरावट देखने को मिली थी। सोने के भाव तीन हजार रुपये तक कम हो गए थे। गोल्ड की कीमत (Gold Price) लुढ़कर 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गई थीं। हालांकि अब इसमें तेजी देखी जा रही है।

सोने के वैश्विक भाव

शुक्रवार की सुबह सोने की वैश्विक कीमतों (Gold Price) में भी तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.31 फीसदी या 6.30 डॉलर की बढ़त के साथ 2051.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 2035.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। एमसीएक्स एक्सचेंज (MCX exchange) पर आज यानी शुक्रवार की सुबह 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना (Gold Price) बढ़त के साथ 62,479 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। सोना बीते गुरुवार की शाम को 62,454 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। वहीं 5 अप्रैल 2024 को डिलीवरी वाला सोना आज उछलकर 62,955 रुपये के भाव पर खुला है।

सोने के साथ ही चांदी के वैश्विक भाव में भी शुक्रवार की सुबह उछाल देखा जा रहा है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.10 फीसदी या 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 24.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी (silver) का वैश्विक हाजिर भाव 24.12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार की सुबह 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी बढ़त के साथ 75,959 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है। वहीं 3 मई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी आज 75,960 रुपये के स्तर पर खुली है।

Tag: #nextindiatimes #GoldPrice #silver #business

RELATED ARTICLE

close button