27.7 C
Lucknow
Monday, March 31, 2025

बसपा ने सांसद दानिश अली को किया सस्पेंड, बताई ये वजह

लखनऊ। बसपा (BSP) ने अमरोहा सांसद कुंवर दानिश को अली को पार्टी से निकाल दिया है। बसपा ने पार्टी विरोधी ग‌तिवि‌धियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। बता दें कि अमरोहा से सांसद दानिश अली (Danish Ali) हाल ही में काफी सुर्खियों में रहे थे।

यह भी पढ़ें- तीन राज्यों में CM के नाम की घोषणा में देरी पर विपक्ष के निशाने पर आई BJP

दरअसल दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन पर सांसद के अंदर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर संसद से सड़क तक काफी हंगामा मचा था। भाजपा सांसद ने दानिश अली (Danish Ali) को आतंकवादी बताया था। जब राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही थी, तब लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बहस जारी थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी यानी BSP सांसद दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया।

अगर मैं भी जूता निकालकर मार देता तो...', रमेश बिधूड़ी विवाद पर BSP सांसद दानिश अली के बिगड़े बोल - Ramesh Bidhuri And Danish Ali Controversy BSP MP said If I had

बहस के दौरान रोकने पर बिधूड़ी ने दानिश अली (Danish Ali) को उग्रवादी और आतंकवादी तक कह दिया। हालांकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए सदन में खेद जताया। 43 साल के दानिश अली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) के रहने वाले हैं। दानिश अली (Danish Ali) ने अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत जनता दल (सेक्‍युलर) से की थी। उन्हें पार्टी का जनरल सेकेट्री (General Secretary) तक बनाया गया था। वह धीरे-धीरे पार्टी का अहम चेहरा बनकर सामने आए। उन्होंने कर्नाटक में चुनाव के बाद कांग्रेस और जनता दल (सेक्‍युलर) को मिलाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) ज्वाइन की थी। इसके बाद पार्टी ने उन्हें अमरोहा (Amroha) से लोकसभा का टिकट दिया। वह प्रचंड मोदी लहर में सपा-बसपा के गठबंधन के सहारे चुनाव जीतने में कामयाब हो गए थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें लोकसभा में बसपा के संसद दल का नेता भी बनाया। हालांकि करीब डेढ़ से दो साल बाद पार्टी ने उन्हें उनके पद से हटा दिया।

Tag: #nextindiatimes #BSP #DanishAli #suspend #MP

RELATED ARTICLE

close button