18 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

Dev Anand के प्यार में कुंवारी रह गई ये एक्ट्रेस, समुद्र में फेंक दी थी अंगूठी

एंटरटेनमेंट डेस्क। देव आनंद की शादी कल्पना कार्तिक से हुई थी। लेकिन उनका पहला प्यार 1940 और 50 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरैया थीं। एक्टर उनके प्यार में पागल थे और उनसे शादी करने के लिए भी तैयार थे। लेकिन एक ऐसी वजह थी जिससे सुरैया देवानंद से शादी नहीं कर सकीं और ताउम्र कुंवारी रही।

यह भी पढ़ें-70 की उम्र में बने दूल्हा, की 4 शादियां; जानें बॉलीवुड के खूंखार विलेन की कहानी

Suraiya के परिवार खासकर उनकी दादी ने उनके रिश्ते में रुकावट डाली जिससे यह रिश्ता खत्म हो गया, अपनी बायोग्राफी, रोमांसिंग विद लाइफ बाय देव आनंद में, लेजेंडरी एक्टर ने बताया कि सुरैया की मां ने न सिर्फ उनसे रिश्ता तोड़ने की धमकी दी थी, बल्कि अगर एक्ट्रेस देव से शादी करती हैं तो वह अपनी जान भी ले लेंगी।

किताब में, देव ने याद किया कि यह कपल एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। लेकिन एक दिन उन्हें पता चला कि सुरैया के परिवार ने उनसे बात करने पर रोक लगा दी थी। इतना कि सुरैया की दादी घर के टेलीफोन पर बाज की तरह नजर रखती थीं। जबकि परिवार देव और सुरैया की लव स्टोरी के खिलाफ था, एक्ट्रेस की मां देव को बहुत पसंद करती थीं और उन्हें मिलने में मदद की।

अगर वह परिवार की मर्जी के खिलाफ जातीं, तो या तो उन्हें खत्म कर दिया जाता या दादी खुदकुशी कर लेतीं। जाहिर है, सुरैया रोती रहीं और आखिरकार उन पर बढ़ते दबाव के आगे झुक गईं’। सुरैया ने देव के साथ अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला किया, उनके द्वारा दी गई अंगूठी समुद्र में फेंक दी और देव को भूल गईं। उनके रिश्ते का दुखद अंत हुआ। सुरैया ने कभी किसी से शादी नहीं की। 2004 में उनकी मौत हो गई।

Tag: #nextindiatimes #Suraiya #DevAnand #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button