22 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

सिद्धार्थनगर: बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर बीएसए ने की बड़ी कार्रवाई

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में बिना मान्यता संचालित विद्यालयों के खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में लोटन क्षेत्र के ठोठरी गांव स्थित वी.एस. नेशनल पब्लिक स्कूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में किसानों की गाढ़ी कमाई पर चला ठेकेदार का बुलडोजर

जांच में विद्यालय बिना किसी वैध मान्यता के संचालित पाया गया, जिसके चलते उसे तत्काल प्रभाव से बंद कराते हुए एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया। बीएसए द्वारा कराई गई जांच के दौरान विद्यालय प्रबंधन कोई भी वैध मान्यता संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में विद्यालय का संचालन नियमों के विरुद्ध और अवैध पाए जाने पर इसे गंभीर लापरवाही माना गया और कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।

इस संबंध में बीएसए शैलेश कुमार ने विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई का आधिकारिक पत्र भी जारी किया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बिना मान्यता विद्यालय का संचालन शिक्षा नियमावली का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बीएसए ने यह भी चेतावनी दी है कि जनपद में संचालित अन्य बिना मान्यता विद्यालयों की भी सघन जांच कराई जाएगी। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित विद्यालयों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #school

RELATED ARTICLE

close button