22 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

1.5K कर्व्ड स्क्रीन वाला Infinix Note Edge लॉन्च, मिलेगा बाइपास चार्जिंग मोड

टेक्नोलॉजी डेस्क। Infinix Note Edge को एक स्लिम मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर बीते दिनों लॉन्च किया गया। इसमें बड़ा कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, हाई-कैपेसिटी बैटरी और नेक्स्ट-जेनरेशन 5G सपोर्ट है। इस हैंडसेट में 6.78-इंच की 1.5K कर्व्ड स्क्रीन है, ये MediaTek Dimensity 7100 चिपसेट पर चलता है और Android 16 पर बेस्ड XOS 16 के साथ आता है।

यह भी पढ़ें-Vivo T4 5G पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, जल्दी से चेक करें डील

इसमें 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फास्ट चार्जिंग शामिल है और कीमत को देखते हुए इसे काफी लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Infinix Note Edge की कीमत $200 (लगभग 18,200 रुपये) है और ये लूनर टाइटेनियम, स्टेलर ब्लू, शैडो ब्लैक और सिल्क ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Infinix Note Edge में 6.78-इंच की 1.5K (1,208×2,644 पिक्सल) LTPS कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 2,800Hz तक इंस्टेंट टच रिस्पॉन्स रेट है। डिस्प्ले 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट, 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 2160Hz तक PWM डिमिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन ऑफर करता है।

Infinix Note Edge में 6,500mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और गेमिंग के दौरान गर्मी कम करने के लिए डिजाइन किया गया बाइपास चार्जिंग मोड भी शामिल है। Infinix का दावा है कि बैटरी 2,000 चार्ज साइकिल के बाद 80 प्रतिशत से ज्यादा हेल्थ बनाए रख सकती है।

फोटोग्राफी के लिए, Infinix Note Edge में f/1.8 अपर्चर और डुअल फ्लैश सेटअप के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा शामिल है। कैमरा मोड्स में पोर्ट्रेट, नाइट, व्लॉग, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स, पैनोरमा, डॉक्यूमेंट स्कैन और AI-असिस्टेड शूटिंग मोड्स शामिल हैं। Infinix Note Edge में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस लिए IP65 रेटिंग है।

Tag: #nextindiatimes #InfinixNoteEdge #Technology

RELATED ARTICLE

close button