एंटरटेनमेंट डेस्क। दुनिया भर में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनके काम को लोग खूब पसंद करते हैं। इन एक्ट्रेसेस का स्टाइल, इनका फैशन और इनकी खूबसूरती पर लाखों लोग फिदा हैं। हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 1,51,536 करोड़ रुपये की फिल्में देकर दुनिया भर में इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें-इस एक्टर की मौत से पहले ही शोक मना रहे थे दोस्त, वजह सुन लगेगा झटका
आमतौर पर एक्ट्रेसेस को फीस के लिए आंका जाता है लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कमाई के मामले में कई बड़ी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ा है और इनका नाम है Zoe Saldana। जिन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। फिल्म अवतार : फायर एंड एश की एक्ट्रेस जो सल्दाना के नाम ये खिताब आ चुका है और वो दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं।

इसके अलावा उन्होंने इस लिस्ट में स्कार्लेट जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में उनकी आई फिल्म अवतार- फायर एंड एश के चलते उन्होंने इस टाइटल को हासिल किया है। फिल्म ‘अवातार: फायर एंड ऐश’ ने जो सल्दाना के करियर की कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कमाई को 16.8 बिलियन डॉलर यानि करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है।
इसका सीधा मतलब ये है कि इस नई फिल्म की सफलता के साथ ही, जो सल्दाना अब एक ऐसी अभिनेत्री बन गई हैं, जिनकी फिल्मों ने मिलकर पूरी दुनिया में 16.8 बिलियन डॉलर से ज्यादा का बिजनेस किया है। जो सल्दाना की नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 542 करोड़ की मालकिन हैं और वो एक फिल्म के लिए करीब 90-120 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं और साथ ही फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा भी लेती हैं।
Tag: #nextindiatimes #ZoeSaldana #Hollywood




