ऑटो डेस्क। Triumph की ओर से भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों में अपने उत्पादों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ग्लोबल बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल Triumph Tracker 400 को पेश कर दिया है। निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल को 2026 में ब्रिटेन में लॉन्च भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-Kawasaki की Ninja 300 बाइक पर बंपर छूट, जानें इसके एडवांस फीचर्स
इस मोटरसाइकिल की प्रेरणा फ्लैट ट्रैक रेसिंग मोटरसाइकिल से ली गई है जिनको आमतौर पर अमेरिका में डर्ट ट्रैक रेसिंग के लिए उपयोग किया जाता है। निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल में 398 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन से मोटरसाइकिल को 42 हॉर्स पावर के साथ 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही इसमें छह स्पीड ट्रांसमिशन को दिया गया है।

ट्रॉयम्फ की ओर से इस मोटरसाइकिल में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 17 इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी लाइट्स, छोटा वाइजर, यूएसडी फॉर्क, मोनो शॉक सस्पेंशन, ड्यूल चैनल एबीएस, ट्विन कैप अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, गोल रियर व्यू मिरर को दिया गया है। Tracker 400 का हार्डवेयर काफी हद तक Speed 400 से लिया गया है। इसमें हाइब्रिड पेरिमीटर स्टील फ्रेम, आगे अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।
ब्रिटेन में इस मोटरसाइकिल के लिए निर्माता की ओर से बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 250 पाउंड से बुकिंग की जा रही है जो भारतीय रुपये में करीब 30.5 हजार रुपये बनते हैं। यह कीमत पूरी तरह से रिफंडेबल रखी गई है। निर्माता की ओर से अभी इस मोटरसाइकिल के भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस बात की उम्मीद कम है कि इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #Triumph #TriumphTracker400




