स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें संस्करण (IPL 2026) के लिए ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा, जिसमें 77 स्लॉट्स के लिए 10 टीमें बोलियां लगाएंगी। सभी टीमों का मिलाकर कुल पर्स बैलेंस 237.55 करोड़ रुपये है, सबसे ज्यादा बैलेंस केकेआर के पास है और सबसे कम मुंबई इंडियंस के पास। जानिए ऐसे 5 खिलाड़ी, जिन्हें ऑक्शन में अन्य की तुलना में ज्यादा पैसा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें-‘चलो आइसक्रीम खाने…’, रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे किया था रितिका को प्रपोज
धोनी:
पहला सीजन और पहली बड़ी बोली। धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.5 करोड़ में खरीदकर संकेत दे दिया था कि फ्रेंचाइजी नए युग में बड़े नामों पर बड़ा दांव लगाएगी। तभी से आईपीएल में मार्की खिलाड़ियों की नीलामी की परंपरा शुरू हुई। हालांकि, धोनी इसके बाद कभी नीलामी में नहीं उतरे। वह हर बार रिटेन ही हुए।
केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ:
दूसरे सीजन में इंग्लिश सुपरस्टार्स पर पैसा बारिश की तरह बहा। दिग्गज केविन पीटरसन और फ्लिंटॉफ दोनों 9.8-9.8 करोड़ में बिके, जो शुरुआती दौर में एक बड़ी रकम मानी जाती थी। पीटरसन को जहां चौके-छक्के लगाने में महारत हासिल थी, वहीं फ्लिंटॉप तब दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार थे।

शेन बॉन्ड, कीरोन पोलार्ड:
इस साल पर्स लिमिट कम होने के कारण बोली अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन बॉन्ड और पॉलार्ड दोनों अपनी टीमों के लिए गेम-चेंजर साबित हुए। पोलार्ड की तूफानी पारियों ने मुंबई को फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन टीम हार गई थी।
गौतम गंभीर:
आईपीएल इतिहास का पहला बड़ा ब्रेकथ्रू। गंभीर 14.9 करोड़ में बिके और बाद में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार खिताब भी दिलाया। यह नीलामी आईपीएल में कीमतों के नए युग की शुरुआत मानी जाती है। पहली बार 10 करोड़ का आंकड़ा पार हुआ था।
Tag: #nextindiatimes #IPL2026 #Sports




