एजुकेशन डेस्क। अगर आप विदेश में कम बजट में MBA करना चाहते हैं तो एक देश आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। यहां टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज, आसान एडमिशन प्रोसेस और किफायती फीस के साथ भारतीय छात्रों के लिए कई मौके हैं। भारत के पास स्थित यह देश कम खर्च में इंटरनेशनल क्वालिटी की पढ़ाई देता है और यहां एडमिशन प्रक्रिया भी काफी आसान है।
यह भी पढ़ें-सैनिक स्कूल में कैसे होता है एडमिशन, होनी चाहिए ये योग्यता
मलेशिया में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा जैसे पश्चिमी देशों की तुलना में कम दाम में MBA की डिग्री मिल जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि यहां से डिग्री लेने वाले स्टूडेंट्स को टॉप कंपनियों में जॉब भी मिलती है। अगर किसी को सरकारी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाता है, तो उसकी सालाना फीस 9,000 रिंगिट (लगभग 2 लाख रुपये) से 60,000 रिंगिट (13 लाख रुपये) तक होगी।
इसी तरह से प्राइवेट यूनिवर्सिटी की फीस 30,000 रिंगिट (लगभग 6.50 लाख रुपये) से 1.50 लाख रिंगिट (लगभग 32 लाख रुपये) तक हो सकती है। यहां पर कोशिश यही होनी चाहिए कि सरकारी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जाए, जहां कम फीस देनी पड़ती है।

भारतीय छात्रों को यहां कई फायदे मिलते हैं जैसे कम खर्च में विदेशी डिग्री, पढ़ाई पूरी तरह अंग्रेज़ी में, सुरक्षित माहौल और भारत के बेहद करीब होने की सुविधा साथ ही यहां इंटरनेशनल कंपनियों में इंटर्नशिप और जॉब एक्सपोज़र भी बेहतर मिलता है, जिससे करियर ग्रोथ के अवसर बढ़ जाते हैं।
यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की डिमांड काफी ज्यादा है। उन्हें मैनेजमेंट कंसल्टेंट, फाइनेंस मैनेजर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, ऑपरेशन मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, जनरल मैनेजर जैसे पदों पर जॉब मिल जाती है। Maybank, CIMB Group, J.P. Morgan, Public Bank Berhad, Dell,Shopee, AirAsia जैसी कंपनियां यहां पर MBA ग्रेजुएट्स को नौकरी देती हैं।
Tag: #nextindiatimes #MBA #Education




