टेक्नोलॉजी डेस्क। एप्पल ने iPhone 17, MacBook Air मॉडल और कई दूसरे डिवाइस पर 10,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। खास बात यह है कि ये सभी ऑफर्स Apple.in पर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि कंपनी ने कोई प्राइस कट की घोषणा नहीं की है लेकिन अब लोगों को साइट पर ज्यादातर बैंक कार्ड ऑफर्स देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें-आने वाला है Motorola का नया Moto X70 Air, iPhone Air को देगा टक्कर
Apple भारत में हॉलिडे सीजन ऑफर दे रहा है जिसमें iPhone 17 सीरीज और MacBook Air M4 मॉडल सहित कई पॉपुलर प्रोडक्ट्स पर कैशबैक और बैंक डिस्काउंट डील्स मिल रही हैं। 13-इंच MacBook Air M4 पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। यह लैपटॉप 99,900 में लॉन्च हुआ था लेकिन अब इसकी इफेक्टिव कीमत 89,900 रुपये हो गई है। यह ऑफर चेकआउट के समय ऑटोमैटिकली अप्लाई हो जाएगा। ऑफर ICICI, Axis और American Express बैंक कार्ड के लिए वैलिड है। 16-इंच MacBook Pro M4 Pro को आप 2,39,900 रुपये में खरीद पाएंगे।

न सिर्फ मैकबुक बल्कि iPhone 17 सीरीज पर भी इस वक्त कंपनी शानदार डिस्काउंट दे रही है। जहां से आप बैंक कार्ड से डिवाइस को खरीदने पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक ले सकते हैं। स्टैंडर्ड iPhone 17 अभी क्रोमा, अमेजन, फ्लिपकार्ट और विजय सेल्स जैसे प्लेटफॉर्म पर आउट ऑफ स्टॉक चल रहा है। ऐसे में Apple.in एक भरोसेमंद ऑप्शन है।
इसी तरह iPhone 17 Pro जिसका ओरिजिनल प्राइस 1,34,900 रुपये है, बैंक ऑफर्स के साथ सस्ते में मिल रहा है। ICICI, अमेरिकन एक्सप्रेस और एक्सिस कार्ड यूजर्स के लिए कंपनी 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दे रही है। जबकि iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर मिल रहा है।
Tag: #nextindiatimes #Apple #MacBookAirM4 #AppleiPhone17




