14 C
Lucknow
Monday, January 26, 2026

बजट में है 108 स्पोर्ट्स मोड वाली Realme की नई स्मार्टवॉच, देखें फीचर्स

टेक्नोलॉजी डेस्क। Realme ने भारत में Realme Watch 5 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस वॉच को Realme P4x 5G स्मार्टफोन के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया गया है। इस स्मार्टवॉच की डिस्प्ले को कंपनी अपग्रेड किया है। इसके साथ ही वॉच बेहतर बिल्ड क्वालिटी और पहले से ज्यादा कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारी गई है।

यह भी पढ़ें-आने वाला है Motorola का नया Moto X70 Air, iPhone Air को देगा टक्कर

Realme Watch 5 में कंपनी ने 1.97-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 nits है, जो पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। रियलमी ने वॉच को मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया है, जिसमें कंपनी ने फंशनल क्राउन के साथ रिमूवेबल 22mm की स्ट्रैप दी है। इसमें GPS, NFC, BT कॉलिंग और 108 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।

रियलमी Watch 5 में कंपनी ने 108 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। इसके साथ ही इसमें VO2 Max एस्टीमेशन, ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन, स्लीप ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटरिंग जैसे ट्रैकिंग फीचर का सपोर्ट भी दिया गया है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, NFC टूल, कस्टमाइजेबल वॉच फेस और IP68 रेटिंग भी मिलती है। इस वॉच में अलग से GPS का सपोर्ट दिया है।

रियलमी की वॉच में 460mAh की बैटरी मिलती है, जिसके बारे में कंपनी दावा करती है कि यह स्टैंडर्ड यूज में करीब 16 दिन और लाइट मोड में 20 दिनों तक का बैकअप देती है। Realme Watch 5 को भारत में 4,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह वॉच टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, मिंट ब्लू और वाइब्रेंट ऑरेंज कलर ऑप्शन में आती है। इस वॉच की पहली सेल 10 दिसंबर से शुरू होगी। पहली सेल के दौरान वॉच को 3,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #RealmeWatch5 #Realme #Technology

RELATED ARTICLE

close button